आगरा.(ब्यूरो) । आगरा महाधर्मप्रांत के मीडिया प्रभारी फादर मून लाजरस ने बताया कि आगरा छावनी स्थित अंग्रेजों के कब्रिस्तान में पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाकर सभी मृतकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई। यहां फादर संतोष डीसा ने अपने प्रवचन में कहा कि मृत्यु जीवन का विनाश नहीं जीवन का विकास है। हम सभी कयामत के दिन ईश्वर के दरबार में प्रस्तुत किए जाएंगे।

अच्छे कार्य आएंगे हमारे काम

हमारा विश्वास और हमारे सद्कर्म ही हमारे काम आएंगे। फादर सनी कोट्टूर ने कहा कि ऑल सोल्ज डे पर सभी गिरजाघरों और कब्रिस्तानों में मृतकों की आत्मशांति के लिए विशेष पूजा पाठ, प्रवचन, प्रार्थनाएं और पवित्र मिस्सा बलिदान आयोजित किए जाते हैं। पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद पुरोहितों ने सुन्दर फूलों से सजी और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाती सभी कब्रों पर पवित्र जल छिड़क कर आशीष दी। महाधर्माध्यक्ष ने सबसे पहले स्व। बिशप एसआर। कटिंग की कब्र पर आशीष दी। देर शाम तक समाज के लोग अपने प्रियजनों की कब्रों पर प्रार्थना करते रहे। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेश एवं लॉरेंस मसीह ने इस अवसर पर सभी लोगों को धन्यवाद दिया।