आगरा। एआईजी स्टांप एसके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर रजिस्ट्री ऑफिस में कई बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए टोकन सिस्टम के अलावा डिसप्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
वेंडरों को 23 प्रतिशत कमीशन
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि। जिसका सरकार के साथ करार है। स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन इंडिया लि। को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का कमीशन मुहैया कराया जाता है। इसके लिए कंपनी वेंडर को 23 प्रतिशत कमीशन देगी। इसके लिए कंपनी द्वारा जिले की चार तहसीलों मेें ई- स्टांप संग्रह केन्द्र खोल दिए गए हैं।
फैक्ट फिगर
कहां कितने ई-स्टांप संग्रह केन्द्र खोले गए
तहसील का नाम ई-स्टांप संग्रह सेंटर की संख्या
सदर 14
खेरागढ़ 4
फतेहाबाद 2
बाह 1
-----------------------
- स्टाम्प वेंडरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- 10 हजार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
- इच्छुक युवक इसके लिए एडीएम फाइनेंस के यहां आवेदन कर सकेंगे।
- अभी तक 19 बैंक को ई-स्टाम्प के लिए इंटीग्रेटेड किया जा चुका है।
-अगस्त 2020 में प्राप्त रेवेन्यू- 43 करोड़
-अगस्त 2019 में प्राप्त रेवेन्यू- 39 करोड़
- जिले में 10 स्टाम्प रजिस्ट्री कार्यालय हैं।
- 5 स्टाम्प रजिस्ट्री कार्यालय सदर तहसील में हैं
- किरावली
- फतेहाबाद
- बाह
- एत्मादपुर
- खेरागढ़
रजिस्ट्री से प्राप्त रेवेन्यू पर एक नजर
सदर तहसील टारगेट प्राप्त राजस्व
प्रथम 19596 लाख 11666.68
द्वितीय 22625 12816.10
तृतीय 19124 10913.87
चतुर्थ 9791 3406.65
पंचम 4503 2233.09
एत्मादपुर 10068 5677.34
किरावली 5556 2798.30
खेरागढ़ 2641 1818.80
फतेहाबाद 2612 1693.20
बाह 1836 1039.98