आगरा। पहले बूस्टर डोज केवल 60 वर्ष से अधिक लोगों के लिए, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए और फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए ही मुफ्त थी। 18 से 59 वर्ष तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज प्राइवेट केंद्रों पर शुल्क देकर लगवानी पड़ रही थी। इसमें काफी कम लोग इंटरेस्ट दिखा रहे थे। ऐसे में सरकार द्वारा 15 जुलाई से 30 सितंबर तक बूस्टर डोज के लिए अभियान शुरू कर दिया और 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज मुफ्त कर दी। इसके बाद बूस्टर डोज लगवाने में तेजी तो आई। लेकिन अपेक्षाकृत रिस्पॉन्स नहीं मिला।

30 लाख को लगनी है बूस्टर डोज
ताजनगरी में 30 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। लेकिन अब तक एक लाख 29 हजार लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए मेगा कैंप लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर सात अगस्त को जनपद के जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित होंगे। इसमें बड़ी संख्या में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि मेगा कैंप का उद्घाटन मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा।

किया जाएगा फॉलोअप
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेगा कैंप में आकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग बूस्टर डोज लगवाएं। उन्होंने बताया कि मेगा कैंप के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से फोन कॉल एवं निगरानी समिति, फ्र ंट लाइन वर्कर, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत फॉलोअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट और वॉक इन अप्वॉइंटमेंट की भी सुविधा है।
---------------
बीते दिनों लग रही बूस्टर डोज
03 अगस्त- 5715
02 अगस्त- 4590
01 अगस्त- 5418
31 जुलाई- 571
30 जुलाई- 3329
29 जुलाई- 4429

प्रिकॉशन डोज मुफ्त होने से पहले
14 जुलाई- 169
13 जुलाई- 137
12 जुलाई- 140
11 जुलाई- 254
10 जुलाई- 129
-------------

सात अगस्त को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए मेगा कैंप आयोजित होंगे। इसमें 18 वर्ष से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वे इसे लगवाएं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ