आगरा(ब्यूरो) । शिक्षा भवन के ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय में कई पटल हैं, इसमें से पहले पटल पर बैठने वाले कर्मचारी नदारद मिले। पूछने पर बताया गया कि वे अभी किसी कार्य से निकले हैं, अगर, उनसे कोई काम है तो वे अब कल मिलेंगे, वेट करने से कोई फायदा नहीं है। पूछताछ पर एक कर्मचारी ने बताया कि यहीं हैं आसपास देख लो, लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी उक्त पटल के प्रभारी नहीं आए।
1.20 बजे
पटल2
काम क्या है ये तो बताओ
डीआईओएस कार्यालय के बाहर बने कार्यालय में खाली पटल को देख उनके बारे में जानकारी ली गई कि वे कहा हैं, तो जबाव मिला कि आपको क्या काम है। उक्त पटल के प्रभारी बाहर चाय पीने गए हैं, कुछ देर इंतजार करना होगा। इस पर काफी देर इंतजार के बाद भी वहां कोई नहीं आया। पास मौजूद कुछ कर्मचारियों से पटल प्रभारी के बारे में पूछा गया तो कोई जबाव नहीं मिला।
1.30 बजेे
पटल3
अभी ट्रांसफर हुए हंै, कोई नहीं है
शिक्षा भवन के हॉल में अधिकतर पटल से कर्मचारी गायब थे, जिसमें से कुछ कर्मचारी बाहर धूूप लेते बताए गए थे, लेकिन कुछ खाली पटलों के बारे में पूछा गया तो बताया कि हालही में शासन से ट्रांसफर किए गए हैं, जिसके चलते कुछ पटल खाली हैं। जबकि ट्रांसफर लेटर जारी करते समय शासन द्वारा उन कर्मचारियों के विकल्प के रूम में भी नियुक्ति की थी।
पटल4
कर्मचारी कर रहे अब मनमानी
शिक्षा भवन में रोजाना रिटायर्ड टीचर, कर्मचारियों के अलावा स्कूल प्रबंधक किसी न किसी समस्या को लेकर कार्यालय आते हैं, ऐसे में पटल पर संबंधित कर्मचारियों को देख उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। कार्यालय में एग्जाम से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पेंडिंग कार्यों को भी निपटाने का फरमान शासन की ओर से जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है।
कार्यालय में परीक्षा संबंधित कार्य को पूरा किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र बनाने के लिए 116, 21 आपत्ति गलत सेंटर के लिए, 177 अधिक दूरी पर परीक्षा केन्द्र चेंज के लिए मिले, इस पर कार्य चल रहा है, शुक्रवार को एक कर्मचारी की तबीयत ठीक नहीं थी, जो जिसको छुट्टी दी गई थी। जल्द ही आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा।
मनोज कुमार, डीआईओएस
एग्जाम की तैयारी पर एक नजर
-परीक्षा केन्द्र बनाने को आए आवेदन
116
-क्षमता से अधिक बने परीक्षा केन्द्र
35
-गलत केन्द्र बनाने पर आपत्ति
21
-अधिक दूरी बनाए केन्द्र की शिकायत
177