देर से जारी होता है कार्यक्रम

शहर में राम बरात इस बार 28 सितंबर को निकलेगी। इसी दिन से कोठी मीना बाजार मैदान में सज रही जनकपुरी महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। राम बरात और जनकपुरी में आगरावासियों के साथ ही आसपास के जिलों से आए श्रद्धालु शामिल होते हैं। ताजमहल देखने आने वाले विदेशी पर्यटकों को इस आयोजन से जोडऩे को उचित कदम आज तक नहीं उठाए जा सके हैं। टूर ऑपरेटर भीड़ उमडऩे पर होने वाली धक्का-मुक्की, पुलिस की सख्ती और विदेशी पर्यटकों के लिए कोई सुविधा नहीं होने की वजह से उन्हें आयोजन में ले जाने से बचते हैं। राम बरात व जनकपुरी का कार्यक्रम विलंब से जारी होता है, जबकि विदेशी पर्यटकों की आइटनरी (भ्रमण कार्यक्रम) छह माह पूर्व बन जाती है। इसमें अंतिम समय में बदलाव संभव नहीं हो पाता है। टूर आपरेटरों का कहना है कि विदेशी पर्यटकों को राम बरात या जनकपुरी महोत्सव में थोड़ी सी सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, तो यह बड़ा आकर्षण बन सकते हैं।

-----------------------------

यह कदम उठाने होंगे

-रामलीला कमेटी आठ-10 माह पूर्व मुख्य आयोजन की तिथि समेत जानकारी साझा करे।

-टूर ऑपरेटरों के साथ रामलीला या जनकपुरी महोत्सव समिति बैठक करे, उनके सुझाव ले।

-विदेशी पर्यटकों की सुविधा को किसी व्यक्ति को अधिकृत किया जाए, जो उन्हें रिसीव करे।

-जनक महल के सामने विदेशी पर्यटक दीर्घा हो, जिसके पास टूर आपरेटर को दे दिए जाएं।

-विदेशी पर्यटकों को धक्का-मुक्की से बचाने को उनके प्रवेश व निकास की व्यवस्था अलग हो।

-वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो, जिससे विदेशी पर्यटक आसानी से आयोजन स्थल तक पहुंच सकें।

----

राम बरात व जनकपुरी विदेशी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बन सकते हैं। वह स्वयं पूर्व में विदेशी पर्यटकों को रामलीला मैदान में रामलीला दिखाने ले जाते थे, जिसे वह काफी पसंद करते थे। रामलीला कमेटी या जनकपुरी महोत्सव समिति को टूर आपरेटर के साथ विदेशी पर्यटकों को लाने के लिए पहले बैठक करनी चाहिए।

-सुनील गुप्ता, चेयरमैन नोर्दन रीजन इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स

विदेशी पर्यटकों के बैठने के लिए अलग से दीर्घा बनाई जानी चाहिए। उनके प्रवेश को ताजमहल का टिकट ही मान्य कर दिया जाए। पर्यटकों की गाड़ी को वीआइपी पार्किंग तक जाने की सुविधा मिले, जिससे वह भीड़ से बच सकें। गाइड को साथ जाने दिया जाए। साफ-सुथरे प्रसाधन की व्यवस्था की जाए।

-राजीव सक्सेना, अध्यक्ष टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा