पुलिस ने की गैंग की घेराबंदी
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के दोपहिया वाहन चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही थी। पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सदर की ओर से बालूगंज क्षेत्र में बदमाशों के आने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पेचकस की शक्ल की चाभी का करते थे इस्तेमाल
पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम सोहैल निवासी शाहगंज, रमजानी निवासी धौलपुर और शंकर निवासी धौलपुर प्रकाश में आए हैं। रमजानी पर 13 और शंकर व सोहैल पर सात-सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपियों के पास से चार बाइक, एक स्कूटी, छह फर्जी नंबर प्लेट और एक पेचकस के जैसी मास्टर की बरामद हुई है। शातिरों ने बताया कि चोरी करने के बाद वे उस वाहन की नंबर प्लेट को बदल दिया करते थे, जिससे चोरी के वाहन को दूसरे राज्य में आसानी से ले जाया जा सके।
मास्टर चाबी से तोड़ते थे लॉक
पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया की इस चाभी से गाड़ी का लॉक तोड़ कर वो बाइक चोरी करते थे। पहले भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक साथी रेकी करता था और फिर दूसरा बाइक चोरी कर फरार हो जाता था। पकड़े जाने पर गलत बाइक में चाभी लगाने का बहाना बनाने को तीसरा साथी खड़ा रहता था। इसके बाद वे आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की घटना के बाद पुलिस मामलेे की जांच करती, तब तक शातिर बहुत दूर निकल जाते थे।
अरेस्ट किए बाइक चोर
-रामजानी पुत्र हरिओम निवासी जरेया मौहल्ला ग्राम व थाना राजाखेडा जिला धौलपुर राजस्थान
-शंकर पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम चहलपुरा थाना कौलारी जिला धौलपुर राजस्थान
-सोहेल पुत्र इंसाफ अली निवासी गाटर वाली गली नरीपुरा थाना शाहगंज
चोरी की घटना की स्थिति
-पकड़े गए शातिर चोर
03
-शातिरों से बरामद बाइक
04
-बरामद की गई एक्टिवा
01
-वाहनों की नंबर प्लेट की बरामद
06
-फर्जी नंबर प्लेट की बरामद
02
पत्नी को दवा दिलाने आया, बाइक हो गई चोरी
थाना रकाबगंज पुलिस को पीडि़त ने सूचना दी कि वो अपनी पत्नी को जिला अस्पताल दवा दिलाने लाया था, तभी उसकी बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में थाने में शिकायत की गई, दो जुलाई को थाना रकाबगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को आते देखा, संदिग्ध बाइक सवार सदर बाजार से बालूगंज की तरफ आ रहे थे।