आगरा। शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने धौलपुर-आगरा सेक्शन तीसरी लाइन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे अफसरों के साथ हर बिन्दु का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान धौलपुर -भांडई सेक्शन की तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया।
इन बिन्दुओं को परखा
रेल संरक्षा आयुक्त ने तीसरी लाइन के निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, हुक, गैप, क्लीयरेंस आदि को देखा। इसके साथ ही उन्होंने प्वाइंट मशीन, रेलवे ट्रैक सिग्नलों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग गेट, ओएचई लाइन का गहनता से निरीक्षण किया। तीसरी लाइन के मनिया स्टेशन के आईपीएस रूम, रिले रूम, बुकिंग ऑफिस ,स्टेशन मास्टर ऑफिस ,पैनल आदि को देखा। इस दौरान तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया गया। इस दौरान एनसीआर मुख्यालय प्रयागराज के मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, चीफ इंजीनियर, उप मुख्य विद्युत अभियंता व डीआरएम आगरा मंडल आनंद स्वरुप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।