आगरा (ब्यूरो)। ताजनगरी फेज-टू में एडीए ने एडीए हाईट््स का निर्माण वर्ष 2008-09 में शुरू कराया था। यहां 650 से अधिक फ्लैट हैं, जिनमें आधे से अधिक खाली हैं। एडीए हाईट््स के ब्लॉक व फ्लैट में प्लास्टर झडऩे के साथ लीकेज, स्ट्रक्चरल बीम में दरार, ड्रेन पाइप में लीकेज और सीलन की समस्या है।
600 से अधिक फ्लैट्स
एडीए ने मरम्मत नहीं कराने पर अगस्त में मैसर्स बाबा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ थाना ताजगंज में एफआईआर दर्ज कराने के साथ उसे ब्लैक लिस्ट किया था। मैसर्स अग्रवाल कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। एडीए द्वारा मरम्मत के लिए फ्लैट व ब्लॉक की मरम्मत को अपने इंजीनियरों से सर्वे कराया जा रहा था। सर्वे को विश्वसनीय बनाने को अब पीडब्ल्यूडी का सहयोग भी लिया जाएगा। एडीए हाईट््स का निर्माण करने वाली मैसर्स अग्रवाल कंपनी ने एडीए से एक माह का समय मांगा था। उसके साथ बैठक कर काम की रणनीति बनाई जाएगी। पहले मरम्मत के लिए 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया था।
एडीए हाईट््स की मरम्मत का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया था। यहां मरम्मत कराने को एडीए सर्वे करा रहा था, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी के साथ दोबारा सर्वे कराया जाएगा। इसके आधार पर यहां मरम्मत का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।
चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष