आगरा(ब्यूरो)। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप भाटी, डॉ। अलौकिक उपाध्याय, भाजपा नेता केके भारद्वाज, अशोक श्रीवास्तव, पार्षद रवि दिवाकर, सोनू कर्मचंदानी मौजूद रहे। मंदिर के महंत पंडित अजय राजौरिया ने बताया कि श्रावण मास के चौथे सोमवार पर प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक का क्रम तड़के चार बजे से शुरू हो जाएगा। शिव के भक्त बेलपत्र, धतूरा, शहद, घी, इत्र अर्पित करके बाबा भोलेनाथ का गुणगान करेंगे। महाआरती के साथ ही छप्पन भोग के दर्शन भी होंगे। महंत ने बताया कि सोमवार तड़के रुद्राभिषेक और मंगला आरती के बाद चार बजे मंदिर के पट दर्शन के लिए खुल जाएंगे। रात आठ बजे आरती की जाएगी। शयन आरती रात 12 बजे की जाएगी, जिसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर में सोमवार शाम के समय छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी।

सज गईं दुकानें
मेले में खिलौने, साज-सज्जा व दैनिक उपयोग के सामान, खान-पान की दुकानें रविवार की शाम से ही सजा दी गईं। झूले भी लगे हैं। प्रशासन ने मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो डीएफएमडी लगाई गई हैं। इसके साथ ही बेरीकेडिंग की गई है।


पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मेला भारतीय संस्कृति और सभ्यता की प्राचीन धरोहर हैं, पूजन के दौरान विश्व कल्याण के लिए बाबा पृथ्वीनाथ से प्रार्थना की है।
- योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार