परिसर में अव्यवस्था दूर करने के निर्देश
13 मई को संपन्न होने वाली मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंडी समिति परिसर मेंस्ट्रॉन्ग रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल बनाए जाने का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंडी परिसर में साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंडी स्थल में आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग कराते हुए साइन बोर्ड लगाने, पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी एवं टॉयलेट हेतु मोबाइल टॉयलेट औऱ बिजली की प्रॉपर व्यवस्था करने के लिए कहा। एडीएम सिटी अनूप कुमार ने मंडी समिति की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम, स्टोर रूम व पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। कार्मिकों तथा एजेंटों के लिए अलग से बैरिकेडिंग के माध्यम से रास्ता बनाया जाएगा। उन्होंने स्ट्रांग रूम व स्टोर रूम की साफ सफाई, रंगाई पुताई व मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। इसके साथ ही शिकायतों के समाधान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एसीएम विजय शर्मा व नीरज शर्मा सहित लोनिवि के अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------------------------
16.49 लाख वोटर्स चुनेंगे अपनी सरकार
- 310 वार्डों में चुनाव में 10605 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
- 1515 हैं बूथ, जिले को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया
आगरा। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर निगम, सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में 16.49 लाख मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। 310 वार्डों को 41 जोन (नगर निगम में 26) और 128 सेक्टर (नगर निगम में 95) में बांटा गया है। 1515 बूथों में 10605 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल 8.92 लाख पुरुष और 7.57 लाख महिला मतदाता हैं। अगर निगम की बात की जाए तो 7.85 लाख पुरुष और 6.63 लाख महिला मतदाता हैं। वर्ष 2017 के मुकाबले इस चुनाव में बीस हजार मतदाता बढ़ गए हैं.
---
हर निकाय में होगा एक ङ्क्षपक बूथ
नगर निगम, सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में एक-एक ङ्क्षपक बूथ बनाया जाएगा। इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस महिलाएं होंगी। बूथ को सजाया जाएगा। सेल्फी प्वॉइंट बनाए जाएंगे।
फैक्ट फाइल
जिले की स्थिति
- 16.40 लाख जिले में कुल मतदाता
- 8.92 लाख पुरुष मतदाता
- 7.57 लाख महिला मतदाता
- 310 कुल वार्ड
- 1515 बूथ जिले में
- 10605 चुनाव में कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
नगर निगम की स्थिति
- 14.40 लाख नगर निगम में मतदाता
- 7.85 लाख पुरुष मतदाता
- 6.63 लाख महिला मतदाता
- 100 वार्ड हैं
- 1259 बूथ हैं
- 8815 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
---
2121 पीठासीन अधिकारियों की लगेगी ड्यूटी
निकाय चुनाव में 2121 पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। इतने ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय लगेंगे।
---
23 बूथों की होगी वेब काङ्क्षस्टग
जिले के अतिसंवेदनशील प्लस 23 बूथों की वेबकाङ्क्षस्टग होगी। नगर निगम में दस बूथ, फतेहपुरसीकरी में तीन, शमसाबाद व फतेहाबाद में चार-चार, किरावली में एक बूथ है.
----
यह है मतदाताओं की संख्या
निकाय का नाम, वार्ड की संख्या, जनसंख्या 2022, पुरुष मतदाता, महिला मतदाता, कुल मतदाता, बूथ, संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, अति संवेदनशील प्लस बूथ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी
- नगर निगम, 100, 20.20 लाख, 7.85 लाख, 6.63 लाख, 14.49 लाख, 1259, 79, 117, 10, 26, 95, 21, 43
- फतेहपुरसीकरी नगर पालिका परिषद, 25, 40907, 15560, 13521, 29081, 30, 9, 1, 3, 1, 4, 6, 7
- शमसाबाद नगर पालिका परिषद, 25, 41204, 14099, 12398, 26497, 27, 3, 3, 4, 2, 6, 6, 7
- एत्मादपुर नगर पालिका परिषद, 25, 29498, 11044, 9820, 20864, 27, 0, 4, 0, 1, 2, 6, 7
- बाह नगर पालिका परिषद, 25, 22476, 7557, 6775, 14332, 25, 0, 0, 0, 3, 5, 6, 7
- अछनेरा नगर पालिका परिषद, 25, 28321, 10154, 8966, 19120, 25, 1, 1, 1, 1, 3, 6, 7
- पिनाहट नगर पंचायत, 13, 23259, 8410, 7063, 15473, 18, 0, 0, 0, 1, 2, 2, 4
- फतेहाबाद नगर पंचायत, 14, 28939, 10978, 9449, 20427, 26, 0, 3, 4, 1, 2, 2, 4
- किरावली नगर पंचायत, 14, 29573, 10918, 9567, 20485, 23, 1, 1, 1, 1, 2, 2, 4
- खेरागढ़ नगर पंचायत, 14, 26691, 9941, 8477, 18418, 23, 1, 5, 0, 1,3,2, 4
- जगनेर नगर पंचायत, 10, 15176, 5937, 5145, 11082, 12, 2, 2, 0, 1, 2, 2, 4
- दयालबाग नगर पंचायत, 10, 3519, 1286, 1321, 2607, 10, 3, 0, 0, 1, 1, 2, 2
- स्वामीबाग नगर पंचायत, 10, 2535, 863, 851, 1714, 10, 1, 0, 0, 1, 1, 2, 2
-------
तीन लाख खर्च कर सकेंगे पार्षद
आगरा। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र की कीमत, जमानत धनराशि और निर्वाचन व्यय को तय कर दिया है। मेयर की अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख रुपए और पार्षदों की तीन लाख रुपए होगी। नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष की 9 लाख और नगर पंचायतों के अध्यक्ष की ढाई लाख रुपए होगी.
50 हजार रुपए खर्च कर सकेंगे नगर पंचायत सदस्य
पदनाम, नाम निर्देशन अनारक्षित श्रेणी, जमानत धनराशि अनारक्षित श्रेणी, नाम निर्देशन एससी/एसटी/ओबीसी व महिला उम्मीदवार, जमानत धनराशि एससी/एसटी/ओबीसी व महिला उम्मीदवार, अधिकतम व्यय की सीमा
- मेयर, एक हजार, 12 हजार, 500, 6000, 40 लाख रुपए
- पार्षद 400, 2500, 200, 1250, तीन लाख रुपए
- अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 500, 8000, 250, 4000, नौ लाख रुपए
- सदस्य नगर पालिका परिषद, 200, 2000, 100, 1000, दो लाख रुपए
- अध्यक्ष नगर पंचायत, 250, 5000, 125, 2500, ढाई लाख रुपए
- सदस्य नगर पंचायत, 100, 2000, 50, 1000, 50 हजार रुपए