आगरा(ब्यूरो)। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, डीजीसी रेवेन्यू अशोक चौबे, डॉ। सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने दीप जलाकर किया।
देर रात तक डांडिया की मस्ती में झूमते रहे
इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक समृद्धि के लिए समय की जरुरत है। इस गरबा में स्कूल के छात्रों ने अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ जमकर ठुमके लगाए। इसके अतिरिक्त कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। इन कलाकारों के साथ लोग भी देर रात तक डांडिया की मस्ती में झूमते रहे। विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य ने डांडिया में प्रतिभाग करने वालों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ब्रज और गुजरात की साझा संस्कृति की मनमोहक झलक आज संयोजन में साफ़ दिखाई दे रही है। इस दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने एक से एक शानदार प्रस्तुतियां देकर जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति व आकर्षक वेशभूषा के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश वर्मा ने किया। डॉ। सुशील गुप्ता ने सभी की प्रस्तुतियों की सराहना की।