आगरा। जिले में बिजली की खपत प्रतिदिन 100-110 से 136 मिलियन यूनिट तक जा पहुंची है। लगातार बढ़ रही बिजली की डिमांड से बिजली विभाग आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। इस बारे में डीवीवीएनएल के एक्सईएन हरीश बंसल ने बताया कि इस समय स्टेशन ओवरलोड हो रहे हंै। इस कारण दोपहर और रात को बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग एसी चला रहे हैं। इससे लोड बढ़ रहा है।

53 विद्युत स्टेशन पर लगाए गए कूलर
जिले में 53 विद्युत सब स्टेशन पर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाए गए हैं ताकि ज्यादा हीट होने पर उनको ठंडा किया जा सके। बता दें कि मौजूदा समय में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार है। ऐसे में ओवरलोड होने पर ट्रांसफॉर्मर हीट होने लगते हैं। बता दें कि ट्रांसफॉर्मर हीट होने पर ट्रिपिंग होने लगती हैं।

जिले में दो स्टेशन ओवरलोड, कटौती पूरे जिले में
डीवीवीएनएल के एक्सईएन हरीश बंसल ने बताया कि जिले में दो विद्युत स्टेशन ओवरलोड हो रहे हैं। इसमें 33 केवी बरौली अहीर और बाद फीडर हैं। उन्होंने बताया कि लोग एक सप्ताह से एसी चला रहे हैं। इसके चलते लोड बढ़ा है। बड़ा सवाल ये है कि जब लोड दो स्टेशन पर बढ़ा तो जिले में कटौती क्यों हो रही है।

शहर में हैं 4.50 लाख उपभोक्ता
शहर की बात करें तो शहर में 4.50 लाख घरेलू उपभोक्ता है। इसमें 7 हजार इंडस्ट्रीज है। सिटी में सात हजार इंडस्ट्रीज हैं। इसके चलते खपत 260 से 300 मेगावाट तक पहुंच जाती है। बता दें कि ज्यादातर लाइन अंडरग्राउंड हैं। 41 फीडर ऑटोमेटिक हैं। जबकि 27 फीडर रनिंग सिस्टम से जुड़े हैं। इनकी स्काड़ा सिस्टम के तहत मॉनीटरिंग होती है। ट्रेम्प्रेचर बढऩे से लाइन ट्रिप हो जाती है।

फैक्ट फिगर
-161 सब स्टेशन देहात में
-41 सब स्टेशन टोरंट की सीमा क्षेत्र में
-27 विद्युत सब स्टेशन ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत कार्यरत
-27 विद्युत सब स्टेशन आपस में कनेक्ट हैं
- जिले में 132 केवी के 108 उपकेन्द्रों से 406 विद्युत फीडरों को आपूर्ति की जाती है।


जिले में दो 33 केवी के विद्युत स्टेशन ओवरलोड हो रहे हैं। इसके चलते आपूर्ति बाधित हो रही है। वैसे रोस्टिंग नहींकी जा रही है। गर्मी में लोड बढऩे से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप हो जाते हैं।
- हरीश बंसल, एक्सईएन डीवीवीएनएल आगरा