आगरा. एसएसपी सुधीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मतदान केंद्रों को पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर मतदान करें। अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक की मोबाइल टीमें मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगी। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। केंद्रों के बाहर भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। मतदान करने के बाद लोग सीधे घर जाएं। हर सेक्टर, जोन और सर्किल में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी रहेंगे। नौ विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक एएसपी और एडीएम रहेंगे।

जिले में ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
- 390 सेक्टरों में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
- 62 जोनों में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी रहेंगे।
- 14 सीओ और मोबाइल टीम व्यवस्था देखेंगी।
- 09 एएसपी और एडीएम मोबाइल पर रहेंगे।
- 213 क्यूआरटी और क्लस्टर।
- 41 थाना मोबाइल टीमें।
-हर बूथ पर आधा सेक्शन से लेकर डेढ़ सेक्शन तक सीपीएमएफ रहेगी। पुलिस अलग से रहेगी।

अपना वाहन लेकर जा सकते हैं मतदान के लिए
एसएसपी ने बताया कि लोगों को मतदान करने पैदल जाने की जरूरत नहीं है। मतदान केंद्र के 100 मीटर पहले तक वाहन लेकर जा सकते हैं। इसके बाद पैदल जाना होगा। बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को केंद्र के बाहर तक वाहन से लाया जा सकेगा। इसके बाद वाहन को सौ मीटर दूर खड़ा करा दिया जाएगा। पुलिस वाहनों पर रास्ते में सूजा नहीं चलाएगी। बाजार बंद रहेगा। कहीं भी भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी।

मतदान केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
- मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। बूथ एजेंट भी मोबाइल नहीं रख पाएंगे।
- मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। किसी तरह की आपत्तिजनक और विवादित पोस्ट करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए जिला, रेंज और जोन साइबर सेल नजर बनाए हुए हैं।

वेबकाङ्क्षस्टग पर कंट्रोल रूप में रखेंगे नजर
- पोङ्क्षलग बूथ की वेबकाङ्क्षस्टग की जा रही है। इनको स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम पर देखा जा सकेगा। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी तक रहेंगे।

बाह और पिनाहट में सीआरपीएफ और बीएसएफ
- क्रिटिकल 885 और बल्नरेबल 34 बूथ हैं। बाह और पिनाहट में संवेदनशीलता को देखते हुए सीआरपीएफ और बीएसएफ को लगाया गया है।

मिश्रित आबादी इलाकों में 40 पिकेट
- मतदान को लेकर 41 मिश्रित आबादी के इलाकों में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। इन इलाकों में 40 पिकेट लगाई गई हैं। एक-एक पिकेट पर दो-दो पुलिसकर्मी रहेंगे।

- 47 बैरियर लगाए गए
30 अंतरराज्यीय बैरियर लगाए गए हैं, जबकि 17 अंतर जनपदीय रहेंगे। इन बैरियर पर दूसरे राज्य और जिलों से आने-जाने वालों की चेङ्क्षकग की जाएगी।

यह रहेगी फोर्स
बीएसएफ : 15 कंपनी
सीआइएसएफ : 12 कंपनी और दो प्लाटून
सीआरपीएफ : 20 कंपनी
आइटीबीपी : 12 कंपनी
आरपीएफ : 12 कंपनी
एसएसबी : 20 कंपनी
ओडिसा सशस्त्र पुलिस : सात कंपनी
कर्नाटक सशस्त्र पुलिस : दस कंपनी
गुजरात सशस्त्र पुलिस : दस कंपनी
मध्य प्रदेश पुलिस : पांच कंपनी
पीएसी : छह कंपनी
चुनाव ड्यूटी में आईं 129 कंपनी फोर्स