आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला डॉक्टर गरिमा गुप्ता को जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात डॉन सुधीर भदौरिया द्वारा जेल से फोन कर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। वर्तमान मेें फतेहगढ़ की जेल में आजीवन सजा काट रहा है। ऐसे में वहीं महिला डॉक्टर के घर के नजदीक रहने वाले कुख्यात के भाई महेश द्वारा भी धमकी मामला सामने आया था। रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

दहशत में किया वीडियो वायरल
पिछले दिना डॉक्टर गरिमा द्वारा खुद का एक वीडियो वायरल किया गया था, इसमें महिला द्वारा मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई गई थी, हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

सीडीआर से बरामद होंगे धमकी के साक्ष्य
सोशल मीडिया पर वायरल डॉक्टर के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जेल में आजीवन सजा काट रहे सुधीर भदौरिया की कॉल डिटेल खंगालने के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत जेल से महिला डॉक्टर के पास कॉल रिकॉर्ड सर्च किया जाएगा। इसके बाद ही जेल से फोन आने की पुष्टि हो सकेगी।

रिश्तेदार भी वसूली में शामिल
डॉक्टर गरिमा गुप्ता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले महेश कुमार सिंह, उसकी पत्नी गौरी, बहन ममता समेत सात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में 16 मार्च को केस दर्ज किया गया था। लेकिन कोई अरेस्टिंग नहीं की गई थी। मामला हाईलाइट होने पर हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

आरोप स्पष्ट होने पर होगी गिरफ्तारी
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोप सही पाए जाने के बाद सभी नामजद की अरेस्टिंग की जाएगी। इस संबंध में एसएसपी ने पीडि़त परिवार से बात की है। वहीं हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


डॉ। गरिमा गुप्ता की कंप्लेन पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सीडीआर की भी जांच की जा रही है, जिसमें जेले से फोन करने की जानकारी की जाएगी। पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
-सुुधीर कुमार सिंह, एसएसपी