आगरा(ब्यूरो)। पुलिस ने सोमवार को धारा 144 लागू होने की जानकारी भी लोगों को दी। लोगों से अपील की गई कि वह सड़कों पर नमाज न अदा करें। एलआईयू के पास सूचना थी कि कुछ लोग काला दिवस मना सकते हैं। इस कारण 40 लोगों को नोटिस दिया गया है। वहीं पुलिस ने मंटोला समेत कई मिश्रित आबादी वाले इलाकोंं में गश्त की, साथ ही लोगों को कानून व्यवस्था का पालन करने अपील की।

सड़कों पर नमाज न अदा करने की हुई अपील
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने शांति समिति के साथ बैठक की गई। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश का अनुपालन कराने को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। यह सभी की जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। कई जगहों पर सड़कों पर नमाज अदा की जाती थी जिसको लेकर सूचना जारी की गई है।

पुलिस ने की शांति समिति की बैठक
पुलिस ने शांति समिति की बैठक की, वहीं लोगों से कहा गया है कि मस्जिद में ही नमाज अदा की है। शांति समिति की बैठक में शामिल हुए लोगों को भी समझाया गया कि बाबरी प्रकरण को लेकर न्यायालय से फैसला आ चुका है और इसलिए अब इस मसले पर किसी भी प्रतिक्रिया से बचें। यदि कहीं पर भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया तो ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

होगी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई
पिछले दिनों आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो चुकी है। यहां पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त ने कार्यभार भी संभाल लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आयुक्त समेत कमिश्नरेट के अन्य अधिकारियों की कोर्ट नहीं बनी है। इसी के चलते आयुक्त प्रणाली भी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है।

डीएम करेंगे गुंडा एक्ट की कार्रवाई
इसी कारण गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत अपराधियों के खिलाफ अन्य निरोधात्मक कार्रवाई फिलहाल पुरानी व्यवस्था के तहत ही डीएम के यहां से होंगी। वहीं अलर्ट के बाद कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल भी काफी अलर्ट है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण या लेख को लेकर भी तुरंत संज्ञान लेना का आदेश जारी किया गया है।


छह दिसंबर को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, वहीं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोगों के साथ बैठक की है, वहीं कानून व्यवस्था का पालन कराने की जानकारी भी दी है। अगर को भ्रामक सूचना फै लाता है तो कार्रवाई कराई जाएगी।
विकास कुमार, एसपी सिटी