आगरा(ब्यूरो) । पुलिस ने छह दिसंबर को झगड़े की आशंका पर शहर और देहात से सटे बार्डर पर 89 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, इसमें एक सबइंस्पेक्टर, के साथ महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है। बनाए गए सभी प्वाइंट पर सर्किल के अधिकारी निगरानी करते नाराज आए।

मिश्रित आबादी में रहे 548 पुलिसकर्मी
शहर मेंं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुबह से ही पुलिस का मूवमेंट रहा, शहर के सभी ऐसे धर्मस्थल जो हॉटस्पॉट में शामिल थे, वहां फोर्स की मौजदगी रही। डीसीपी विकास कुमार ने बताया पुलिस 548 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर रही गश्त
डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस ने गश्त की। इस दौरान धारा 144 को लागू किया गया। वहीं ऐसे लोग जो शांति भंग कर सकते थे, उनको घर में ही नजर बंद किया गया है।


छह दिसंबर को लेेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही, सभी चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुबह से ही फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित की गई, इस दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
विकास कुमार, डीसीपी