आगरा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के दिशा निर्देश पर पुलिस लाइन में एनडीपीएस एक्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एसपी सिटी के विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित प्रशांत मैमोरियल हॉल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सपर्ट लोक अभियोजक विनायक वशिष्ट के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान पर कार्यशाला में अधिनियम से संबंधित प्वाइंट को रखा। कार्यशाला में सभी सीओ, थाना प्रभारी एवं प्रत्येक थाने के 2 विवेचकों ने भाग लिया, थाने के हैड मोहर्रिर एवं क्राइम मुन्शी भी शामिल रहे।


एनडीपीसी एक्ट के महत्वपूर्ण प्वांइट
-सभी को एनडीपीएस एक्ट की महत्वता एवं एक्ट के प्वाइंट की जानकारी शेयर की।

-इसमें एक्ट के अनुसार लगने वाले सभी प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देशों का प्रारुप से अवगत कराया, उनके महत्व को समझाया।

-इस कार्यशाला के माध्यम से पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट की विवेचना के स्तर को और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया.-सभी विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट से संबंधित न्यायालय की प्रणालियों से भी अवगत कराया गया।
-एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण नोट के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया।


एनडीपीएस में तीन तरह के ऑनरशिप
पूरी कार्यशाला में सरकारी अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता का भी सहयोग लिया गया एवं उनके माध्यम से एनडीपीएस में सभी 3 प्रकार के स्वामित्व जिसमें एक-सचेत, दूसरा-रचनात्मक व भौतिक स्वामित्व के बारे में सबको जानकारी दी, साथ ही अलग-अलग तरह के स्वामित्व के लिए विवेचना की अलग अलग प्रोसेस से भी विवेचकों के साथ महत्पूर्ण प्वाइंट शेयर किए।


विवेचक, पुलिसकर्मी और मुंशी को एडीपीएस एक्ट से अपडेट करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजिन किया गया। इसमें एक्ट से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स शेयर किए।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी