आगरा(ब्यूरो)। प्रदेश की बांदा जेल में गुरुवार की रात मुख्तार अंसारी का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। आगरा में भी उसका असर देखने को मिला। जुमे की नमाज को लेकर आगरा पुलिस अलर्ट रही, आगरा की शाही जामा मस्जिद पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी, डीसीपी सिटी सूरज राय सहित तमाम पुलिस अधिकारी और फोर्स मौजूद रहा। शाही जामा मस्जिद में संगीनों के साए में नमाज़ अदा की गई।
धार्मिक स्थलों पर पुलिस की नजर
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्र में एहतियातन और नजर रखी जा रही है। जमा मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस निगाह रखे हुए है। जुमे की नमाज पूरे जनपद में शांतिपूर्वक अदा की गई। आगरा की शाही जामा मस्जिद में भी नमाजी शांतिपूर्वक नमाज अदा करें, इसके लिए अर्धसैनिक बल और आइटीबीपी को तैनात किया गया था।
जनपद में कायम लॉ एंड ऑर्डर
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि जनपद में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है। यहां शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए जनपद में सेक्टर और ज़ोन स्कीम लागू की गई है। आगरा पुलिस के साथ साथ पीएसी और आईंटीबीपी के जवान भी मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधियों पर नजऱ रखी जा रही है। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन