AGRA। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जाएगी। जिसके अंतर्गत आरोपियों को फिर से घटनास्थल पर लाकर सीन का रीक्रिएशन किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी भूपेन्द्र बालियान को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पिता की तहरीर पर मुकदमा
पीडि़त रितिका के पिता सुरेंद्र सिंह ने बेटी की हत्या के मामले में थाना ताजगंज में हत्या की तहरीर दी है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रितिका की हत्या में शामिल आकाश गौतम, कागज और कुषमा को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ रितिका को मौत के घाट उतारने आए थे।
रितिका ने की लव मैरिज
पिता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रितिका का विवाह छह वर्ष पहले आकाश गौतम के साथ हुआ था। आकाश ने उसको अपनी बातों में फंसाकर लव मैरिज की थी। कुछ साल रहने के बाद आकाश गौतम एवं उसके परिवार के लोग प्रताडि़त करते और मारने की धमकियां देते। जिसके चलते रितिका ने घर छोड़ दिया। इसके बाद वो ओम श्री अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने लगी, जहां विपुल अग्रवाल भी रहता था।
फ्लैट से फेंकने के बाद की भागने की कोशिश
आकाश गौतम और उसके 4-6 साथी व 2 महिलाएं फ्लैट पर आए, जहां रितिका और विपुल अग्रवाल को कमरे में मारा पीटा। आकाश गौतम व साथ आए लोगों ने रितिका को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जबकि विपुल को बाथरूम में बंद कर दिया। हत्या के बाद भागने की कोशिश करने पर सिक्यिोरिटी ने गेट बंद कर दिया। जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आकाश को नहीं हत्या का पछतावा
घटना के बाद सीसीटीवी कै मरे के जरिए पुलिस ने आकाश गौतम और उसके साथ काजल और कुषमा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आकाश ने बताया कि उसे किए पर कोई पछतावा नहीं है। घर छोडऩे के बाद रितिका से कई बार संपर्क किया, लेकिन उसने साथ रहने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी
- आकाश गौतम पुत्र सुनहरीलाल निवासी थाना टूंडला फि रोजाबाद
- काजल पुत्री बाबू निवासी टूंडली चौक थाना टूंडला
- कुषमा पुत्री दिलासाराम निवासी थाना अमृतपुर जिला फ र्रुखाबाद
फ्लैट से गिरने पर रितिका की मौत हो गई। इस संबंध में थाना ताजगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतिका के पिता द्वारा इस संबंध में तहरीर दी गई थी।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी
तुझे मैं ही मारूंगा
पोस्टमार्टम हाउस पर रितिका की मां मंजू ने बताया कि बेटी को पहले से ही हत्या की आशंका थी। आकाश उससे कहता था कि तुझे मैं ही मारूंगा। रितिका ने मुझे फोन करके यह बताया था। यह भी कहा था कि आकाश उसकी हत्या कर सकता है। दो दिन पहले रितिका ने फोन किया था कि वह अपने डॉगी को लेकर गाजियाबाद आ रही है। मगर, दूसरे दिन ही उसने मना कर दिया था। वह कुछ डरी सी लग रही थी।
हाथ-पैर, सिर और सीने में हुआ फ्रैक्चर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रितिका की मौत अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण हुई है। चौथी मंजिल से नीचे गिरने के कारण उसके हाथ-पैर, सिर और सीने में फ्रैक्चर हो गया। उसके पेट में खून भर गया था।