आगरा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर सेक्टर स्कीम लागू है। सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। फोर्स एक सप्ताह से लगातार मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रहा है। इस दौरान फिजा बिगाडऩे वालों से पुलिस गंभीरता से निपटेगी।
लोगों के बहकावे में न आएं
गुरुवार की शाम को भी मंटोला और शाही जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में एसएसपी, एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भारी संख्या में फोर्स के साथ पैदल गश्त की। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह नेे लोगों से अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। लोगों के बहकावे में न आएं। ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। सर्विलांस टीम को भी अलर्ट किया गया है, इससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा सके।
तड़के मुस्तैद रहेगा पुलिस फोर्स
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले सुबह से फोर्स अलर्ट मोड पर रहेगी। शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों पर फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही मिश्रित आबादी इलाकों में पुलिस ड्रोन की मदद से नजर रखेगी। इसके साथ ही थानों में गठित शांति समितियों को भी सक्रिय किया गया है। इससे किसी तरह की विवादास्पत स्थिति पैदा न हो।
धर्म गुरुओं से किया पुलिस ने संपर्क
जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा धर्म गुरुओं से संपर्क किया गया। पिछली बार जुमे की नमाज पर सुलहकुल नगरी ने आपसी सौहार्द का संदेश दिया था जबकि कानपुर और प्रयागराज मेें जुमे की नमाज के बाद हिंसा की खबरें देखने को मिली थीं। धर्मगुरुओं द्वारा भी सहयोग की बात की गई है।
वर्जन
जुमे की नमाज के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सुबह से ही फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं सेक्टर स्कीम लागू की गई है, ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी