आगरा। प्लीज हेल्प अस। यही शब्द रुंधते हुए गले से उन छात्रों के निकल रहे हैं जो कि यूक्रेन में फंसे हुए हैं। आगरा समेत आसपास के क्षेत्रों से गए यह नौजवान धरती का भगवान कहे जाने वाले 'डॉक्टरÓ की उपाधि लेने गए थे लेकिन इन दिनों जो यूक्रेन के हालात हैं वह वीडियो जारी करके सरकार, परिजन और दूतावास से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं इन कलेजे के टूकड़ों की चिंता में परिजन भी परेशान हो रहे हैं।


फाइटर की आवाज आती है तो जान सी निकल जाती है
बमरौली कटारा निवासी देवेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन में मेडिकल का पढ़ाई कर रहे हैैं। जारी वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि हालात काफी खराब हैं, आसमान में हवाई जहाज की जगह फाइटर जेट उड़ रहे हैैं। जैसे ही फाइटर जेट की आवाज आती है तो जान सी निकल जाती है। देवेंद्र ने वीडियो में बताया कि उन्हें न तो यूनिवर्सिटी की ओर से कोई आश्वासन मिल रहा है और न ही एंबेसी से कोई मदद का आश्वासन मिल रहा है।

उन्होंने अपने मित्र शुभम से भी वीडियो में भी बात कराई। उन्होंने कहा कि यहां पर खाने और पीने की सप्लाई का कोई पता नहीं है। ये कभी भी बाधित हो सकती है। इस कारण उनके पास जितने बर्तन हैैं उनमें पानी भर कर रख रहे हैैं। देवेंद्र ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है और कह रहे हैैं कि वे जल्द से जल्द घर पर आएं।

परिजनों के आ रहे फोन
देवेंद्र ने बताया कि उनके पास पल-पल पर उनके फैमिली मेंबर्स के फोन आ रहे हैैं। वे रो रहे हैैं। इस स्थिति में हम उन्हें ढांढस बंधाते हैैं। लेकिन हमें डर भी लग रहा है। अब हमें नहीं पता कि अगले पल क्या होगा।