आगरा : वबाग कंपनी के पास सीवर लाइन की सफाई और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन का ठेका है। हर साल 43 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। पुराने शहर के अधिकांश हिस्से में सीवर लाइन चोक है। क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन ने बताया कि पंजा मदरसा, पाती राम गली, कटरा कछियान में दो सप्ताह पूर्व सीवर लाइन चोक हो गई थी। वबाग कंपनी की टीम ने दो जगहों पर लाइन को पंचर किया और लाइन की सफाई की। टूटी लाइन के हिस्से में चार इंच की लाइन को बिछा दिया गया। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है।
-------------
- सीवर लाइन चोक पड़ी है। गली और रोड पर गंदा पानी भर जाता है।
पंकज जैन, क्षेत्रीय निवासी
- सीवर लाइन को बिछाने में गड़बड़ी की जा रही है। इसकी शिकायत पार्षद से की गई है।
विष्णु ङ्क्षसह, क्षेत्रीय निवासी

- मोतीगंज क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के बाद सिविल वर्क नहीं किया जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं।
- निर्मल कुमार, क्षेत्रीय निवासी

- निर्धारित मानक के हिसाब से ही सीवर लाइन बिछाई जानी चाहिए। वबाग कंपनी के अफसरों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।
नवीन जैन, मेयर