आगरा#। जिले के 83 केंद्रों पर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की टीमें दौड़ती रहीं। इस दौरान 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके अलावा 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा था। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि दूसरे दिन परीक्षा सकुशल रुप से संपन्न हो गई।
लगाई गई अतिरिक्त बसें बढ़ाए गए फेरे
आईएसबीटी समेत अन्य स्थानों से अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसें लगाईं गई। इसमें फाउंड्री नगर, ईदगाह, ताज, आगरा फोर्ट, मथुरा और बाह डिपो से बसें संचालित की गई। इस बारे में रोडवेज के एआरएम जयकरन सिंह ने बताया कि बसों के फेरे भी बढ़ाए गए है। इसके अलावा बसों को रिजर्व में भी रखा गया है। दूसरे दिन भी आईएसबीटी बस स्टेशन पर एआरएम जयकरन सिंह व्यवस्थाओं को संभालते नजर आए।
कानपुर औरेया और बिहार से ज्यादा आए अभ्यर्थी
शहर के 83 परीक्षा केंद्रों पर कानुपर औरेया और बिहार से ज्यादा अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होने आगरा पहुंचे इसमें कानपुर नगर से 25947, कानपुर देहात से 33726 और बिहार से 22059 और औरेया से 29721 अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में शामिल होने आगरा आए थे। इसके अलावा अन्य राज्यों और यूपी के कई जिलों से अभ्यर्थी आए।
रेलवे ने चलाई आठ स्पेशल ट्रेन
पीईटी परीक्षा को देखते हुए परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेन चलाई। इससे अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद अपने गंतव्य पर सकुशल तरीके से पहुंच सकें। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पीईटी अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन में प्रयागराज से टूंडला, कानपुर से टूंडला, कानपुर से मिर्जापुर, कानपुर- मिर्जापुर स्पेशल टे्रन, टूंडला- प्रयागराज, कानपुर- मिर्जापुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रयागराज छिवकी ट्रेन का संचालन किया गया।
आगरा कैंट पर उमड़ी भीड़
शाम को दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होते ही आगरा कैंट पर हजारों की संख्या में प्लेटफॉर्म पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते प्लेटफॉर्म नं 1 पर तो पैर रखने की भी जगह नहीं थी। एंट्री गेट पर बिना चेकिंग के ही अभ्यर्थियों का हूजुम उमड़ पड़ा। सभी बेसब्री से ट्रेन का इंतजार करते दिखे। इस दौरान जैसे ही कोई ट्रेन आती तो अभ्यर्थियों की भीड़ में ट्रेन में चढऩे को मारामारी शुरू हो जाती। इसको भी जहां जगह मिल रही थी। वहीं घुसा जा रहा था। जनरल जगह नहीं मिलती तो एसी कोच में घुस जाते। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ भी असहाय नजर आयी। वे व्यवस्थाओं को संभालने के बजाय मूकदर्शक बने देखते रहे। कुछ मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखे।
जाम ने दूसरे दिन भी किया परेशान
रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन भी शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। दोनों पालियों के जैसे हर पेपर समाप्त हुए तो सड़कों पर जाम लग गया। एमजी रोड पर आगरा कॉलेज से सूरसदन और कलक्ट्रेट की ओर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सिकंदरा चौराहे से गुरुद्वारे से भी आगे तक दोनों वाहनों की लाइन लगी रही।