आगरा(ब्यूरो) । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। सीएल यादव ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के कारण होता है। यह मुख्य रूप से फेफड़ों और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। शरीर के अन्य अंगों में भी टीबी हो सकता है। हड्डियों में लगातार दर्द बोन टीबी के संकेत हो सकते हैं ऐसे में तुरंत जांच करवानी चाहिए। हड्डी टीबी की विभिन्न श्रेणियां होती हैं, जैसे रीढ़ में, कूल्हे के जोड़ में, कोहनी में, घुटने के जोड़ में, टखने के जोड़ में एवं ऊपरी भाग में आदि विभिन्न प्रकार की हड्डी की टीबी के लिए अलग-अलग उपचार की विधि उपलब्ध हैं।

टीबी के लक्षण

- लगातार हल्का बुखार

- भूख ना लगना

- लगातार वजन कम होना

- लगातार खांसी रहना

- जोड़ों में दर्द रहना

हड्डियों में लंबे समय से दर्द हो तो टीबी की भी जांच करवा लें। यह बोन टीबी भी हो सकती है। इसका अलग-अलग विधि से उपचार किया जाता है।

- डॉ। सीएल यादव, डीटीओ