स्मार्ट सिटी में रूल्स की अनदेखी
पुलिस की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के एक हजार से अधिक चालान काटे गए हैैं। इनमें से रेड लाइट जंप करने पर और जेब्राक्रॉसिंग जंप पर सबसे अधिक करीब दस हजार चालान काटे गए हैं। ये आंकड़े स्मार्ट सिटी आगराइट्स में नागरिकों की ओर से वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति अनदेखी और जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही को उजागर करते हैैं। लिहाजा, रेड लाइट जंप करने के मामले में ई-चालान कटवाने में आगराइट्स अव्वल है।

ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख
शहर के लगभग सभी ट्रैफिक चौराहे पर यातायात विभाग का हाई रिज्यूलेशन का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वाले जैसे-रेड लाइट में एंट्री, रॉंग एंट्री, सिग्नल रेड होने पर जेब्रा क्रॉसिंग के आगे खड़े वाहन समेत चालकों की तस्वीर कैमरे द्वारा ऑटोमेटेडेट मोड में काटी जाती है। इस कैमरों का संचालन कंट्रोल कमांड सेंटर से किया किया जाता है।

स्मूथ ट्रैफिक की कोशिश
शहर के यातायात को स्मार्ट और स्मूथ बनाने के लिए शहर के 60 से अधिक चौराहों पर यातायात जवान और 633 ऑटोमेटेड कैमरे लगे हैैं। इसके बाद भी शहर के कुछ लोग यातायात को स्मूथ बनाने की कवायद में रोड़े अटका रहे हैैं। रेड लाइट होने पर ठहरना, जेब्रा क्रॉसिंग का ध्यान रखना और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी। साथ ही ये आर्थिक दंड और चालानी कार्रवाई से बच सकेंगे।


कैमरे की नजर में चौराहे
ट्रैफिक को स्मूथनेस बनाने के लिए शहर में फस्र्ट फेज के तहत ट्रैफिक चौराहों व कई प्लेसेज पर 633 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैैं। इसमें एनपीआर कैमरे भी शामिल हैैं, जो नियम तोड़ते ही तत्काल चालान काटते हैैं। सेकेंड फेज में 1344 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 250 एनपीआर कैमरे हंै, जो यातायात और सघन मॉनिटरिंग के लिए अति भीड़भाड़ वाले एरिया में इंस्टॉल किया गया है।

आईटीएमएस से किए जा रहे चालान जेनरेट
अब रेड लाइट जंप, जेब्रा लाइन को क्रॉस किया या उस पर खड़े भी हुए तो तुरंत उस वाहन का ई-चालान कट जाएगा। जहां जेब्रा लाइन क्रॉस किया या उस पर खड़े हुए तो उस वाहन का चालान तुरंत आईटीएमएस के द्वारा जनरेट हो जाएगा। शहर वासियों को ट्रैफिक के प्रति अवेयर करने के करीब तीन मंथ के बाद से रेड लाइट जंपर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग क्रॉस करने और जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने वाले वाहनों की वीडियो फुटेज देखने के बाद से आईटीएमएस के द्वारा इनका चालान जेनरेट हो जा रहा है।

आंकड़ों पर एक नजर
- शहर में चौराहे पर कैमरे इंस्टॉल-1344 कैमरे
- तत्काल चालान काटने वाले एनपीआर कैमरे 250- कैमरे
- सेकेंड फेज में इंस्टॉल कैमरे-700 से अधिक कैमरे

चालान पर एक नजर
-जेब्रा क्रॉसिंग जंप, रेड लाइट जंप करने पर चालान-13500
-12 दिन में किए वाहन सीज-120
-ट्रिपल राइडिंग पर चालान-5400
-12 दिन में वसूला जुर्माना-करीब 20 लाख रुपए

कहने को तो हम स्मार्ट सिटी में रहते हैं, लेकिन लोगों का भी स्मार्ट होना जरुरी है। सभी को ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए, इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है।
सुमन सुराना, समाजसेवी


ट्रैफिक रूल्स का पालन करना हर एक की जिम्मेदारी है, साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। तभी दुर्घटना से बचा जा सकता है।
प्रीति फौजदार, समाजसेवी


ट्रैफिक रूल्स का उलंघन नहीं करने पर रोजाना वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं, रूल्स ब्रेक करने में टूव्हीलर वाहन चालक अधिक हैं, जिसमें रेड लाइट क्रॉस, जेब्रा क्रासिंग जंप करने वाले वाहन चालकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
मयंक तिवारी, सीओ ट्रैफिक