आगरा(ब्यूरो)। सीएमओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न होने, वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, आगरा ने दूसरे दिन सुबह आठ से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर दो घंटे दवा वितरण काउंटर बंद रहे। एसएन और जिला अस्पताल में दवा काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी)लगने में भी समस्या आई। 10 बजे के बाद मरीजों को दवाएं मिली। फार्मासिस्टों के विरोध प्रदर्शन का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी समर्थन किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह राणा ने बताया कि सीएमओ ने वार्ता करने के लिए भी नहीं बुलाया है। इन हालातों में शनिवार को भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा और 19 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव उपाध्याय, संजीव तिवारी, मनोज पचौरी, सुमन लता आदि मौजूद रहे।

सूख रहा गला, सिर दर्द और उल्टी दस्त
एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के साथ ही निजी क्लीनिक पर उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। धूप में ज्यादा देर तक रहने पर सिर में दर्द हो रहा है, चक्कर आने के साथ ही बेचैनी घबराहट हो रही है। एसएन के बाल रोग विभाग में उल्टी दस्त से पीडि़त बच्चों की संख्या बढ़ गई है। बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। नीरज यादव ने बताया कि उल्टी दस्त से शरीर में पानी की कमी होने पर बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है। इस मौसम में धूप में निकलने से बचें, बाजार के खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।