आगरा(ब्यूरो)। आईएसबीटी बस अड्डे के बाहर से रोजाना दर्जनों डग्गेमार वाहन जबरन सवारियों को अपने वाहन में बैठाने के लिए खींचतान करते हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा देखा गया, हाईवे और आईएसबीटी रोड के बीच अतिक्रमण के कारण सवारियों को आने जाने में परेशानी होती है, तो वहीं ऑटो और मयूरी, ई-रिक्शा चालक सवारियों को अपने वाहनों में बैठाने के लिए खींचतान करते हैं, ऐसे में सवारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं होती, क्योंकि अधिकतर सवारी अपने परिवार के साथ होती हैं, जो किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहती हैं।
बस स्टैंड के भीतर भी एक्टिव एजेंट
बस से उतरने वाली सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए छोटे सवारी वाहनों का कोई भी स्टैंड नहीं हैं, ऐसे में वाहन चालक सवारियों को लेकर गलत दिशा में वाहनों को बसों के आसपास घुमाते हैं, ताकि सवारियां उनके वाहनों में आकर बैठ जाए, लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं होता, बसों से उतरी सवारी आसपास कई वाहनों से सस्ते किराए को लेकर पूछताछ करती है, इसके बाद गूगल पर दूरी चेक करते हैं
बसों के आनेे और जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं देता है, जिन बसों पर कासगंज जाने के लिए नेम प्लेट लगी है, उनके परिचालक मना कर रहे हैं।
अतुल कुमार, कासगंज
बसें कहीं भी ठहर जाती हैं, इससे जाम तो लगता है साथ ही सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कोई हेल्प नहीं करता है।
विकास सिंह, एटा
बस से उतरने के बाद कमला नगर जाने के लिए रोड पर खड़ा था, उसी समय ऑटो चालक आपस में भिड़ गए, इससे मुझे भी परेशानी हुई।
सचिन सिंह, मैनपुरी
वृंदावन जाने के लिए बस से उतरे हैं, मथुरा जाने के लिए बस के बारे में पूछताछ कर रहें हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली, बाहर से बस मिली।
गुड्डन, औरेया
बस स्टैंड से किसी ने बस में नहीं बैठाया, हाईवे पर खड़ी बसों में बैठने के बाद ही हम अपनी मां और छोटी बहन के साथ व़ंदावन के लिए रवाना हो सके।
लोकेन्द्र, औरेया
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं एक जनवरी से आईएसबीटी पर प्रभावी रूप से ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे जो नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से वाहन चलाते हैं।
अरुन चंद, अपर पुलिस आयुक्त