आगरा(ब्यूरो)। उन्होंने वाहनों में फंसी चार जिंदगियों की सांसें छिनने से बचा लीं। बुरी तरह से घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरभि का कार में फंसे होने के दौरान हाथ जोड़कर जान बचाने की गुहार लगाते वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शास्त्रीपुरम ससुराल आए थे सोनू
सादाबाद के निरंजन बाजार निवासी सोनू अग्रवाल शिक्षक हैं। उनकी ससुराल शास्त्रीपुरम में है। वह अपनी पत्नी सुरभि, पुत्रों सात्विक (10 वर्ष), आयुष (7 वर्ष) के साथ रविवार को ससुराल आए थे। साले मोहित अग्रवाल ने बताया कि रविवार की रात साढ़े दस बजे सोनू वेगन आर कार से सादाबाद लौट रहे थे। आईएसबीटी के सामने कट पर कंटनेर ने उनकी कार को चपेट में ले लिया। चालक साइड का हिस्सा होने के चलते कार बुरी तरह से फंस गई।
बस ने कार में टक्कर मार दी
कंटेनर कार को घसीटता ले गया, इसी बीच पीछे से आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सोनू की पत्नी सुरभि और दोनों बच्चे पीछे की सीट पर बैठे थे। टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के दरवाजे नहीं खुल पा रहे थे। सोनू सहित पूरा परिवार बचाव के लिए चीखने लगा। सुरभि और दोनों बच्चे तो दहशत में थे। कार से बाहर निकालने को गुहार लगा रहे थे। लोगों ने कार के दरवाजों को किसी तरह खोला। चारों लोगों को बाहर निकाला। चौकी प्रभारी दयालबाग ने लोगों की मदद से सोनू और सुरभि को अस्पताल में भर्ती कराया। कंटेनर को पकड़ लिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।