किरावली(ब्यूरो)। मां-बाप दिन रात मेहनत कर अपने लाड़ले का भविष्य सुधारने की कोशिश में लगे हैं लेकिन बच्चे की साइकिल की जिद पूरी न कर पाना उनको भारी पड़ गया। उन्होंने बच्चे को साइकिल नहीं दिलाई तो वह घर छोड़कर चला गया। हालांकि आठ साल के बच्चे को पुलिस ने आठ घंटे में ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया।

लावारिस घूमते देखा तो पुलिस को हुआ शक
थाना पुलिस अछनेरा को मंगलवार रात 12 बजे गांव भिलावटी से नाबालिग बच्चे की लावारिस हालत में घूमने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने पुलिस को भेज कर नाबालिग को थाना कार्यालय पर बुला लिया। पूछताछ में आठ साल का बच्चा कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। थाना प्रभारी ने नाबालिग के लिए पहले फल और टॉफी खिलाई उसके बाद बच्चे ने केवल अपना और पिता का नाम बताया। थाना पुलिस द्वारा जनपद और आसपास के सभी थाना क्षेत्र में सूचना दी गई। सोशल मीडिया पर नाबालिग की सूचना जगह-जगह शेयर की गई। इसके बाद बच्चे के परिजन सुबह आठ बजे थाना अछनेरा पहुंच गए। थाना पहुंचे भाई अभिषेक पुत्र कोमल ङ्क्षसह निवासी मऊ खंदारी थाना न्यू आगरा ने बताया कि छोटा भाई मंगलवार शाम को छोटी साइकिल खरीदने की मां से जिद कर रहा था। मां के मना करने पर नाराज होकर चुपचाप घर से निकल गया। परिजन रात भर ढूंढते रहे। थाना प्रभारी अछनेरा ने नाबालिग को भाई व मामा नवल किशोर पुत्र मुखिया निवासी नागर थाना अछनेरा आगरा को सुपुर्द कर भेज दिया। पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सोबरन ङ्क्षसह, सिपाही राजेश, मनोज नायक,रजत चौधरी आदि का सहयोग रहा।