आगरा ब्यूरो : गिट्टी, बालू और पत्थर का बड़े पैमाने पर राजस्थान और मध्य प्रदेश से कारोबार हो रहा है। धौलपुर से राजाखेड़ा होते हुए शमसाबाद से आगरा ओवरलोडेड वाहन पहुंच रहे हैं। वहीं धौलपुर से सरैंधी से खेरागढ़, कागारौल के रास्ते और धौलपुर से सैंया के रास्ते ओवरलोड वाहन आते हैं। अधिकांश वाहन रात व सुबह के वक्त निकाले जाते हैं। लगभग 15 दिन पूर्व आरटीओ प्रवर्तन कपिल देव द्वारा पकड़े गए चार वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट पाई गई थीं। उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद फिर से ओवरलोङ्क्षडग का कार्य शुरू हो गया।
रोहता पर सजती है मंडी
रोहता पर गिट्टी, बालू और पत्थर से लदे अधिकांश वाहन ओवरलोडेड होते हैं। जब भी कार्रवाई करनी होती है, तभी यहीं पहुंचकर अधिकारी कुछ वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं।
350-400 वाहनों से हो रही ओवरलोङ्क्षडग
गिट्टी, बालू और पत्थर के काम में लगभग 350 से 400 वाहन लगे हुए हैं। सभी की संबंधित विभागों से सेङ्क्षटग है। अधिक दबाव होने पर कुछ वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।
ओवरलोङ्क्षडग के विरुद्ध चेङ्क्षकग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। दर्जनों वाहनों को सीज भी किया गया है। चालान और रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की कार्रवाई गई है।
कपिलदेव, आरटीओ प्रवर्तन