आगरा(ब्यूरो) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के प्रेसिडेंट डॉ। ओपी यादव ने बताया कि एक सप्ताह में ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार जैसे लक्षण सामने आ रहे हैैं। बच्चों में डायरिया के लक्षण दिख रहे हैैं। उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो रही है। डॉ। यादव ने बताया कि इस मौसम में बच्चों को दस्त होने की समस्या हो रही है। ऐसे में यदि बच्चे को दस्त हों तो सबसे पहले ओआरएस का घोल दे दें। इसके बाद डॉक्टर को दिखाएं।

एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ। नीरज यादव ने बताया कि ओपीडी में 70 प्रतिशत मरीज बुखार के आ रहे हैं। इनमें से 60 प्रतिशत में वायरल संक्रमण मिल रहा है। टाइफाइड और पीलिया से पीडि़त मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। तापमान में गिरावट से वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

मौसम में रहें संभलकर
डॉ। नीरज यादव ने बताया कि ऐसे मौसम में संभलकर रहें। घर में किसी को सर्दी-जुकाम और बुखार है तो अन्य सदस्य उसके संपर्क में न आएं। ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें। तेज बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाएं लें। पानी का सेवन अधिक करें और अच्छी डाइट लें।

यह करें
- उल्टी या दस्त होने पर ओआरएस पिएं।
- बच्चे को डायरिया होने पर साफ-सफाई का ध्यान रखें।
-बच्चों साफ-सुथरा फ्रेश खाना दें
-बच्चे को बोटल से दूध न पिलाएं
-बाहर खाना न खिलाएं
-घर में किसी को सर्दी-जुकाम और बुखार है तो अन्य सदस्य उसके संपर्क में न आएं।
-ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें।
-तेज बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाएं लें।
-पानी का सेवन अधिक करें।

यह हो रही दिक्कत
-तेज बुखार
-सर्दी-जुकाम
- उल्टी
- दस्त
- डिहाइड्रेशन
- डायरिया
- पीलिया
-टाइफाइड

बीते एक सप्ताह में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है। दस्त होने पर उसे ओआरएस दें।
- डॉ। ओपी यादव, प्रेसिडेंट, आईएमए

मौसम में बदलाव होने से बुखार के मरीज आ रहे हैैं। उल्टी, दस्त और डायरिया की समस्या भी हो रही है। पीलिया और टाइफाइड के मरीज मिल रहे हैैं।
- डॉ। नीरज यादव, एचओडी, बाल रोग विभाग एसएनएमसी