आगरा। चुनावी नतीजों के आने से पहले फूल कारोबारियों को फूल मालाओं और बुके के ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं। फूल कारोबारी मनीष ने बताया कि बीते दो दिन से फूलों की मांग अचानक तेज हो गई है। कारोबारियों ने भी मांग को देखते हुए भरपूर स्टॉक कर लिया है। कच्चा माल तो तैयार कर ही लिया है। इसके साथ ही फूल मालाएं भी तैयार कर ली हैैं।
मनीष ने बताया कि राजनैतिक दलों के समर्थकों ने गुरुवार के लिए फूल मालाएं और गुलाब की पत्तियों की बुकिंग करा ली है। मनीष ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग गुलाब और गैंदे के फूलों की है। सभी लोग इनकी ही ज्यादा बुकिंग कर रहे हैैं।
दामों में भी आया उछाल
इलेक्शन के रिजल्ट को देखते हुए फूलों की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके कारण फूलों के दाम भी बढ़ रहे हैैं। फूल कारोबारी मनीष ने बताया कि गैंदे का फूल अभी 80 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है। यह 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। गुलाब के फूल की भी डिमांड काफी ज्यादा है इस कारण इसके दाम भी बढ़ रहे हैैं। अभी 120 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकने वाला गुलाब 150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। कल तक इसके रेट 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैैं। इसके साथ ही बुके के दामों में भी इजाफा हो रहा है। 250 रुपए में बिकने वाला बुके अब 300 से 350 रुपए तक बिक सकता है। फूल विक्रेता दुर्गेश ने बताया कि पार्टियों के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाओं के ऑर्डर देना शुरू कर दिए हैं। फूल मालाओं और फूल पत्तियों को लेकर बढ़ी मांग को देखते हुए चुनाव परिणाम वाले दिन शहर में करीब 45 क्विंटल फूलों की बिक्री हो सकती है।
मिठाई कारोबारी भी उत्साहित
चुनावी समर में मिठाई कारोबारी भी उत्साहित हैैं। वे भी दस मार्च के लिए ज्यादा मिठाई बनाकर रख रहे हैैं। उनका कहना है कि कोई जीते या कोई हारे। उनकी मिठाई बिकना तय है। जो भी जीतेगा तो वो अपने समर्थकों और कार्यकताओं का मुंह अवश्य मीठा कराएगा। मिठाई कारोबारी शिशिर भगत का कहना है कि हमें उम्मीद है कि गुरुवार को आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा मिठाई बिकेगी। इसको लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली है। हमने सबसे ज्यादा बूंदी के लड्डू और काजू की बर्फी बनवाई है। इसे ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
जीत के जश्न में मनेगी होली
होली भी नजदीक है। ऐसे में जो जीतेगा वो जीत के रंग में रंग जाएगा। होली के अवसर पर बाजार में गुलाल की भी काफी डिमांड है। साइकिल वाले खेमे में एग्जिट पोल ने उत्साह की हवा निकाल दी है तो भगवा खेमा उत्साहित है। इसलिए बाजार में केसरिया गुलाल की काफी डिमांड है। गुलाल कारोबारी मनीष ने बताया कि उनके पास केसरिया गुलाल का जितना स्टॉक था वो पूरा खत्म हो गया है। अब होली के लिए बाजार में केसरिया गुलाल नहीं मिल पा रहा है, मिल भी रहा है तो ये काफी महंगा मिल रहा है।