आगरा(ब्यूरो)। क्षेत्रीय पार्षद राजेश प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में जलसंकट की समस्या काफी पुरानी थी। इस समस्या को दूर किया गया। अब क्षेत्र में पानी की प्रॉपर सप्लाई हो रही है। इसके साथ ही सड़कें जर्जर हालत में थीं। जिसे दुरुस्त कराया गया है। अब क्षेत्र में सभी सड़कें सही स्थिति में हैं। वहीं सड़क किनारे डलावघर हटवाने को लेकर भी लगातार प्रयासरत हैं। इस संबंध में नगर अधिकारियों से भी बात हुई है।

नालों की टूटी हुई है बाउंड्री
क्षेत्र में नालों की बाउंड्री टूटी हुई है। इसको लेकर क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में बाउंड्री टूट गई थी। नगर निगम अधिकारियों से वार्ता हुई है। जल्द इसका निर्माण कराया जाएगा।

वार्ड के प्रमुख मोहल्ले
बाड़ा चरन सिंह, अशोक नगर, टीला गोकुलपुरा, पंचकुइयां, तालाब मंगलेश्वर, सिंधी कॉलोनी, गोकुलपुरा, अहीरपाड़ा


क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं

डलावघर
पंचकुइयां-अशोक नगर रोड पर सड़क किनारे ही डलावघर बना हुआ है। इस डलावघर से कचरा सड़क पर बिखरता है। आने-जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पार्क का सौंदर्यीकरण
क्षेत्र में बने पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाए। यहां ओपन जिम का निर्माण हो, जिससे पार्क में जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो। इससे पार्क का प्रॉपर मेंटीनेंस भी हो सकेगा।

नाले की टूटी बाउंड्री
क्षेत्र में नाले की बाउंड्री टूटी पड़ी है। हालांकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हाल ही में नाले की बाउंड्री टूटी है। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि इसके जल्द निर्माण कराने की कवायद जारी है।

क्षेत्र में जलसंकट की काफी पुरानी समस्या थी। इसे दूर कराया गया है। अब क्षेत्र में पानी की प्रॉपर सप्लाई हो रही है। इसके साथ ही जर्जर सड़कों से क्षेत्रीय लोगों को निजात दिलाने के लिए भी प्रयास किए गए हैं।
राजेश प्रजापति, पार्षद

क्षेत्र में तीन छोटे-बड़े पार्क हैं। इन पार्क का सौंदर्यीकरण करने के साथ ओपन जिम का भी निर्माण कराना चाहिए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस ओर नगर निगम अधिकारियों का ध्यान देना चाहिए।

राघवेंद्र सिकरवार

सड़क किनारे डलावघर खुला पड़ा है। इसे हटाया जाना चाहिए। आने-जाने वाले राहगीरों को बदबू के साथ अन्य मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।
वीरेंद्र

नगर निगम के पब्लिक टॉयलेट में अंधेरा रहता है। यहां प्रॉपर लाइटिंग नहीं है। इसके चलते यहां अंधेरा रहता है। यहां लाइटिंग लगानी चाहिए।
इंदर