आगरा। थान सिकंदरा दस जून को पीडि़त अनुज द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करया गया था। पीडि़त अनुज ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन गेम एप्लीकेशन दानीडेटा से गेम खेलने के लिए एक जून को फोनपे के जरिए से एक 1000 रुपए जमा किए थे, साथ ही कई लोगों ने इसमें ऑनलाइन गेम खेलने के लिए रुपए जमा कराए थे। जब किसी का एप चालू नहीं हुआ तो पीडि़त द्वारा कंप्लेन की गई।

पुलिस की पांच टीमें रहीं एक्टिव
सिकंदरा पीडि़त की कंप्लेंट पर पुलिस ने इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में सर्विलांस, साइबर सेल, स्वाट, सीआईडब्ल्ूा समेत थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद शाही को दिशा-निर्देश दिए गए।

दिल्ली मिली शातिर ठगों की लोकेशन
पुलिस टीम ने ठगी के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी। जिसमें आरोपियों को लोकेशन पुलिस टीम को दिल्ली मिली। वहीं जांच में तीन लोगों के नाम सामने आए। जिसमें विजय कुमार, अंकित गोस्वामी व सिद्धार्थ गौर के नाम सामने आए.् वहीं पुलिस टीमों को सभी की लोकेशन दिल्ली मिली, सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मास्टर माइंड के इशारे में पर ठगे करोड़ों रुपए
थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि चीन से साइबर ठगों द्वारा इस गेम को ऑपरेट किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी विजय, अंकित व सिद्धार्थ ने बताया कि डानी डेटा एप से अपनी फर्म टीके कलर डेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में लोगों का ट्रांजेक्शन कराया था। ये सभी रुपए उसने गेमिंग एप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कमाए थे। इसके पीछे चीन मेें बैठे मास्टर माइंड का हाथ है। फिलहाल पुलिस शातिर ठगों से जानकारी लेने में जुटी है।


आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस गिरफ्त में आए विजय कुमार, अंकित गोस्वामी व सिद्धार्थ गौर समेत चार विदेशी नागरिक के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एप दानी डेटा के जरिए से धोखाधड़ी पर आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 घ, 74 के अंतर्गत दंडनीय है।


गिरफ्तार किए गए साइबर ठग
-विजय कुमार पुत्र जदन निवासी हरीनगर साउथ वेस्ट दिल्ली
-अंकित गोस्वामी निवासी जय प्रकाश नगर नोर्थ ईस्ट दिल्ली
-सिद्धार्थ गौर निवासी मधु विहार पतपडग़ंज दिल्ली


देेश-विदेश से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों में से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑनलाइन गेमिंग, दानीडेटा एप के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी कर चके हैं। आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी