आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। मार्च के अंत में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 180 केंद्र बनाए गए हैं। सभी के ंद्रों पर निगरानी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षक और परीक्षार्थियों पर निगरानी रखी जा सकेगी।


बोर्ड स्तर से ही लगेगी ऑनलाइन ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रशासन अब कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल करने में जुट गया है। परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की तैयारी है। पूर्व के वर्षों में परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर प्रधानाचार्य अपने हिसाब से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगवाते थे। लेकिन, अबकी बार ऐसा नहीं होगा। अब बोर्ड के स्तर से ही शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी केंद्रों पर लगाई जाएगी।


ऑनलाइन ही होगा टीचर्स का भुगतान
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा है कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। ड्यूटी का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसलिए शिक्षकों का पूरा ब्योरा और बैंक डिटेल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट किया जाना है। प्रधानाचार्य शिक्षकों पूरा ब्योरा ऑनलाइन अपडेट कर दें।

टीचर्स से 17 बिंदुओं पर मांगा अपडेट
माध्यमिक शिक्षा परिषद के पत्र के अनुसार बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों को 17 बिंदुओं पर जानकारी देनी है। डीआईओएस शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपने पोर्टल के माध्यम से सत्यापित कर सबमिट कर दें। डीआईओएस ने चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक का विवरण अशुद्ध व अपूर्ण अपलोड करने, विवरण अपलोड न करने व किसी फर्जी शिक्षक का विवरण अपलोड करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर दोषी माने जाएंगे।


केंन्द्र के लिए निर्धारित किए नियम
- परीक्षाकेन्द्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य
-कक्ष निरीक्षक की भी मॉनीटरिंग
-स्कूल प्रबंधक और प्रचार्य की मनमानी पर रोक
-पहली बार ऑनलाइन होगा डयूटी का प्रोसेस
-पुलिस, प्रशासन के अधिकारी रखेंगे निगरानी

जिले में कॉलेजों की स्थिति
-बोर्ड के लिए बने राजकीय केन्द्र
06
-सहायता प्राप्त कॉलेजों की संख्या
84
-वित्तविहीन कॉलेजों की संख्या
90

जिले में परीक्षार्थियों की संख्या
हाईस्कूल में स्टूडेंट्स
65 हजार

इंटरमीडिएट में क्लास में स्टूडेंट्स
52 हजार


इस बार बोर्ड एग्जाम में टीचर्स की डयूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी, इस संबंध में टीचर्स का ब्योरा तैयार किया गया है। वहीं केन्द्रों पर निगरानी के लिए भी मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहेगी।
-मनोज कुमार, डीआईओएस