आगरा(ब्यूरो)। पुलिस को इस बारे में भनक लगी तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने थाना हरीपर्वत क्षेत्र से देर-रात दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जो शाह मार्केट से ऑनलाइन सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को तलाश रही है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए कर देते हैं लोकेशन चेंज
शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस की सख्ती को देख शातिरों ने ऑनलाइन सट्टा चलती कार में खेलना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र से लग्जरी कार में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले पांच लोगों को अरेस्ट किया था। पुलिस का कहना है कि शातिर हर एक घंटे में अपनी लोकेशन चेंज कर देते हैं, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके।


देर-रात पुलिस ने दबोचे दो सटोरी
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर-रात को थाना हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस की सूचना पर शाह मार्केट के पास से अमित शिवहरे और नितिन अग्रवाल को अरेस्ट किया है। उनके पास से एक हजार रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसके जरिए वे ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे।

आईपीएल में लगाते थे सट्टा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आईपीएल में सट्टेबाजी का काम करते हैं। कार में बैठकर सट्टा लगा रहे थे। वहीं रजिस्टर में पैसा लगाने वालों का ब्योरा रखते हैं। मोबाइल में एक एप डाउनलोड कर रखा है। इससे क्रिकेट मैच के अलावा ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का कार्य करते है। लोग उन्हें कॉल करते हैं। गाड़ी से जगह-जगह घूमते रहते हैं। ताकि पुलिस को उनकी सही लोकेशन नहीं मिल सके।


एक जनवरी से अब तक पकड़े बड़े सटोरी
-थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तीन सट्टेबाज कार में पकड़े गए। वह मोबाइल एप पर भाव पता कर रहे थे। मोबाइल पर लोग कॉल करके सट्टा लगा रहे थे। उनसे एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इनमें से एक गैंगस्टर भी था।

-नगला बूढ़ी से एक ब्रेजा कार में तीन लोगों को पकड़ा गया। इनमें नगला पदी निवासी बब्बी चौधरी, विद्या नगर निवासी कुलकांत और मथुरा निवासी अजय सिंह हैं। उनके पास से एक लाख रुपए, चार मोबाइल, एक पेन, एक डायरी और रजिस्टर बरामद किया गया।

-पुसिल ने थाना मंटोला क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टे के मामले मेंं एक आरोपी को जेल भेजा था। जिसमें रणवीर चौधरी थाना मंटोला से गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।

-हरीपर्वत में पकड़े गए थे पांच आरोपी, जो कार में सट्टा लगाते थे, सिद्धार्थ गुप्ता, जीशान, दीपक कुशवाहा, शाहिद खान और अजय को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से एक लैपटॉप मिला था, जिसमें सट्टा कराने और लगाने वालों का डाटा है। इसकी पुलिस जांच कर रही है।


पुलिस ने हरीपर्वत थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टे के मामले मेें दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिनमें नाम अमित शिवहरे, नितिन अग्रवाल है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस