आगरा(ब्यूरो)। ग्यारह सीढ़ी उद्यान की सात एकड़ भूमि में एडीए का ग्लैंङ्क्षपग साइट विकसित करने का प्रस्ताव है। यहां टेंट सिटी विकसित करने के साथ ही सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम कराए जाएंगे। यह जगह ताजमहल से 700 मीटर दूर है, लेकिन यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक ग्यारह सीढ़ी है। नीरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ। एसके गोयल और सुनील गुलिया ने मंगलवार दोपहर ग्यारह सीढ़ी उद्यान का निरीक्षण किया।

ताज से 700 मीटर दूर

एडीए के अधिकारियों ने उन्हें टेंट सिटी में 20 अस्थायी टेंट लगाने व अन्य कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद कमिश्नर कार्यालय में नीरी की टीम के साथ बैठक की गई। इसमें नीरी के विशेषज्ञों को रिपोर्ट में उद्यान में कार्यक्रम होने की स्थिति में अधिकतम लोगों की संख्या, लाइट की स्थिति, साउंड की अधिकतम सीमा, टेंट की संख्या 20 से अधिक करना संभव होने या नहीं होने के तथ्यों को शामिल करने को कहा गया। टीम को ताजमहल के पाश्र्व में हुए यान्नी के शो के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ध्यान भी रिपोर्ट में रखने को कहा गया है।

टूरिज्म डिपार्टमेंट से लेंगे एनओसी
प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में विकसित पार्र्किं ग का प्रयोग टेंट सिटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को किया जाएगा। एडीए इसके लिए पर्यटन निगम से एनओसी लेगा। पर्यावरण संबंधित अनुमति उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त की जाएगी। बैठक में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ। राजकुमार पटेल, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ। विश्वनाथ शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ग्यारह सीढ़ी उद्यान में टेंट सिटी के विकास व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को नीरी की टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद नेशनल मॉन्यूमेंट््स अथॉरिटी से अनुमति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया होगी।
-चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष


कमर्शियल प्रॉपर्टीज के लिए एडीए को नहीं मिल रहे खरीदार
आगरा. एडीए की व्यावसायिक संपत्तियों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। विभिन्न योजनाओं में स्थित व्यावसायिक प्लॉट्स की नीलामी को कई बार प्रक्रिया की जा चुकी है, लेकिन खरीदार नहीं आए। इससे परेशान अधिकारियों ने मंगलवार को क्रेडाई के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें प्लॉट्स की जानकारी दी।

पहले डॉक्टर्स को दिए ऑफर
शमसाबाद रोड पर एडीए के प्लॉट्स हैं। यहां एडीए ने शहर के डॉक्टर्स को प्लॉट लेने के लिए ऑफर दिए थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के साथ बैठक भी की गई। आईएमए के सदस्यों ने छोटे प्लॉट की मांग की थी लेकिन बात बन नहीं सकी। मंगलवार को क्रेडाई के अध्यक्ष शोभिक गोयल के नेतृत्व में एडीए पहुंचे बिल्डर्स के साथ एडीए सचिव गरिमा ङ्क्षसह ने बैठक की।


प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिल्डर्स को विभिन्न योजनाओं में स्थित प्लॉट्स की जानकारी दी गई। एडीए ने शास्त्रीपुरम में पांच हजार वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लॉट्स का प्रस्ताव रखा। बड़े प्लॉट्स पर बिल्डर सहमत नहीं हुए। उन्होंने छोटे प्लॉट्स बनाकर नीलामी में रखने को कहा। बिल्डरों ने बाह्य विकास शुल्क का मामला भी उठाया। इसके साथ ही बड़े प्लॉट्स का लैंड यूज क्लियर करने व रेट कम करने को लेकर भी बिल्डर की ओर से सुझाव दिए गए। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि बिल्डरों के सुझाव प्राप्त हुए हैं। उनका अध्ययन कराने के बाद प्लॉट्स की नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।