आगरा। ताजनगरी में देह व्यापार के लिए विदेशी बालाएं ठेके पर बुलाने का कार्य नया नहीं हैं, इससे पहले भी तत्कालीन एसपी सिटी रोहन बोत्रे के समय में इसका खुलासा हो चुका है, हाल ही में गिरफ्तार की गई उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को जेल भेजा गया है, पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने ऐसी युवतियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो टूरिस्ट वीजा पर आगरा पहुंची हैं। वह कितने दिन से रह रही है? और क्या कर रहीं हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। युवतियां अधिक से अधिक तीन महीने, कम से कम सात दिन के लिए बुलाई जाती हैं।

इस घटना के बाद हरकत में पुलिस
पिछले दिनों ताजगंज के होटल स्टार इनमें एक छात्रा के साथ दुराचार का मामला सामने आया था, इस मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उस समय बदनाम होटलों के खिलाफ कार्रवाई की प्लानिंग तैयार की गई थी। जिसमें पुलिस ने एजेंट भीमा और राहुल को हिरासत में लिया था, इसके बाद विदेशी युवतियों को ठेके पर टूरिस्ट वीजा के जरिए बुलाने का मामला सामने आया था।

भीमा से पूछताछ पर खुला मामला
ताजगंज पुलिस ने धांधूपुरा निवासी भीमा से पूछताछ की थी, जिसमें वह रशियन युवतियों की सप्लाई करता था, उसके मोबाइल से पुलिस को बाग मुफ्फरखां निवासी अभिषेक उर्फ सुनील, निक्की व रोशनी के नाम मिले थे। रोशनी ताजनगरी के लिए चर्चित नाम है। जो कई सुर्खियों में रही है। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि विदेशी युवतियों को टूरिस्ट वीजा पर आगरा बुलाया जाता है।

आई नेक्स्ट के स्टिंग में हुआ खुलासा
युवतियों को आगरा बुलाने और होटल में रुकवाया की जिम्मेदारी एजेंट की रहती है। सूत्रों के अनुसार विदेश में बड़े एजेंट एक मुश्त बड़ी रकम लेकर युवतियों को तीन महीने या उससे कम समय के लिए आगरा भेजते हैं। इस बीच ग्राहकों से रकम लेने और बुकिंग का कार्य एजेंट ही करते हैं। यहां तक कि युवतियों के रहने और खाने का भी फुल इंतजाम रहता है, आज भी फतेहाबाद के कई होटलों में पड़ोसी देशों की युवतियां एक्टिव हैं, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा किया गया है। इसमें ग्राहकों को उनके फोटो व्हाट्स एप पर भेजे गए हैं, विदेशी युवतियों से सात दिन का कांट्रेक्ट किया जाता है, इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली भेजा जाता है। उसके बाद दूसरी युवतियों को बुलाया जाता।

ठेके पर बुलाई जा रहीं युवतियां
गिरफ्तार राहुल कुशवाह ने पुलिस को बताया कि दलालों के कई व्हाट्स ग्रुप हैं। वे पूरे भारत में कहीं भी युवतियां उपलब्ध करा सकते हैं। ये युवतियां ठेके पर आती हैं। सभी की अलग-अलग कीमत है। विदेशी युवतियां पूरी रात के 15 से 20 हजार रुपए तक लेती हैं। एक से दो घंटे के लिए बुकिंग पर दस से 5 हजार रुपए तक लेती हैं। हर बुकिंग में दलाल का कमीशन सेट होता है।

होटलों मेें रहती है डिमांड
रोशनी वर्ष 2015 में जेल जा चुकी है। कई सालों से ताजनगरी में रहकर इस गलीच धंधे में शामिल है। अकेली रोशनी नहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग इस अवैध धंधे में हैं। कोई इंडियन युवतियों का सप्लायर है तो कोई विदेशी युवतियां का। एजेंट राहुल कुशवाह ने पुलिस को बताया कि आगरा पर्यटन नगरी है। सितारा होटलों तक में विदेशी युवतियों की डिमांड रहती है।

ठंडे बस्ते में पुलिस की कार्रवाई
ताजनगरी में विदेशी युवती बुलाने का मामला खुलने के बाद ताजनगरी में 37 होटल पुलिस ने लिस्टेड किए गए थे, किस होटल का कौन कर्मचारी एजेंट के नजदीकी में है। इसकी पूरी लिस्ट तैयार की गई थी, इस मामले में कार्रवाई कुछ होटलों के बाद ठंडे बस्ते में चली गई, वर्तमान में उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को जेल भेजा गया है, लेकिन यह अभी भी बड़ा सवाल है कि वह युवती होटल में क्यू रह रही थीं और उन्हें किस का संरक्षण था।



विदेश की दो युवतियों को जेल भेजा गया है, जो अपनी पहचान छुपाकर बिना पासपोर्ट और वीजा पर मिली थी, अगर कोई शिकायत मिलती है तो इस पर अभियान चलाकर कार्रवाई कराई जाएगी।
शिवराम यादव, एसपी प्रोटोकॉल