आगरा। मंगलवार शाम पांच बजे सिकंदरा के दोनों प्लांट चालू हुए। प्लांट चालू होने के आधा घंटा के बाद भावना एस्टेट रोड, एसबीआई के सामने पानी के तेज प्रेशर से 700 एमएम की लाइन टूट गई। लाखों लीटर पानी रोड पर बहने लगा। एक स्कूटी सवार और एक साइकिल सवार गिरने से बच गए। क्षेत्रीय लोगों ने लाइन टूटने की शिकायत जल संस्थान के कंट्रोल रूम में की तब जाकर कर्मचारियों ने जलापूर्ति बंद की। बुधवार को जल संस्थान की टीम लाइन की मरम्मत करेगी। तब तक भावना एस्टेट और उसके आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होगी।
गंगाजल प्लांट रहा बंद
तीन दिन से शहर के लोग पानी को लेकर संकट झेल रहे हैं। मंगलवार को शाहगंज जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन में 700 एमएम की पानी की लाइन में कनेक्शन के चलते सिकंदरा स्थित एमबीबीआर और गंगाजल प्लांट बंद रहे। इससे सुबह दो लाख घरों में जलापूर्ति नहीं हो सकी। अशोक नगर, सीता नगर, नगला गोकुल चंद, टैगोर नगर, कौशलपुर नगला पदी में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया। नगला रामबल, रामबाग रोड क्षेत्र में लोगों ने जल संस्थान और नगर निगम के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की।
शाम को जुड़ी लाइन
मंगलवार को चार बजे जल निगम, विश्व बैंक की टीम ने लाइन के कनेक्शन का कार्य पूरा कर लिया। मंगलवार देर रात सिकंदरा, बोदला, जयपुर हाउस, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-एक से 16 सहित आधे शहर में पानी की आपूर्ति हुई। हालांकि केदारनगर, खेरिया मोड़ के आसपास पानी का प्रेशर कमजोर रहा। वहीं, जीवनी मंडी रोड पर 1200 एमएम की लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया। इससे मंगलवार सुबह मंटोला, छीपीटोला सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।
नगला पदी में प्रदर्शन कर जताया विरोध
दो सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। क्षेत्रीय लोग इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से भी कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। क्षेत्रीय निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
टैगोर नगर में नारेबाजी
पानी की समस्या को लेकर डेढ़ दर्जन के आसपास टैगोर रोड पर लोग जुटे और जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। गीता देवी ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन जलापूर्ति ठप रहती है। शिकायतों के बाद जल संस्थान की टीम जांच के लिए नहीं आ रही है।
पानी के टैंकर से हुई सप्लाई
पानी के संकट को लेकर जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से जल संस्थान की टीम ने आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात सहित अन्य क्षेत्रों में पानी के टैंकर भिजवाए।
दो सप्ताह से क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है। तीन बार इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की जा चुकी है।
गुड्डी देवी, नगला पदी
दो दिन से क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है। न ही पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। इससे परेशानी हो रही है।
राजकुमार राठौर, नगला गोकुल चंद
जल संस्थान के अफसरों की लापरवाही से लोग परेशान हैं। टैंकर भी ठीक से नहीं भेजे जा रहे हैं।
संगीता देवी, किशोरपुरा
जल संस्थान के अफसरों ने पानी के टैंकर भेजने का वादा किया था। एक दिन भी टैंकर नहीं आया है।
सौम्या तिवारी, किशोरपुरा
दो माह पूर्व नगला पदी रोड पर लीकेज के चलते कई दिनों तक जलापूर्ति नहीं हुई थी। अब दो सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है।
आशा देवी, नगला पदी
मंगलवार को गढ़ी भदौरिया में बिल्कुल भी पानी नही आया। पानी के लिए लोगों को सरकारी समरपंप से पानी लाना पड़ा। यहां पर सैंकडों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।
-उमेश, गढ़ी भदौरिया
सिकंदरा एमबीबीआर से जलापूर्ति को दोबारा शुरु कर दिया गया है। अब लोगों के घरों तक पानी पहुंच सकेगा।
-एसके श्रीवास्तव, सचिव जलकल