आगरा। मेयर नवीन जैन ने शहर में हो रही नाला सफाई पर नाराजगी व्यक्त की। वे वर्तमान सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि नालों की ठीक से सफाई नहीं हो रही है। मशीनों से सफाई होने के बाद भी नालों की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। सिल्ट को भी नहीं उठाया जा रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो, फोटो से काम नहीं चलेगा.
मेयर नवीन जैन ने कहा कि काम के फोटो या वीडियो भेजने से काम नहीं चलेगा। हमने अपना काम कर दिया। ये नहीं चलेगा। मौके पर निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए। इस दौरान पार्षदों ने अपने -अपने क्षेत्र की समस्याएं मेयर के सामने रखीं। उन्होंने कहा कि डलावघरों से कूड़े को नहीं उठाया जा रहा है। मीटिंग में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वे प्रतिदिन शहर में हो रहे नाला सफाई कार्य की रिपोर्ट देख रहे हैं। सभी छोटे बड़े नालों की लंबाई मिलाकर लगभग 322 किलोमीटर है। जरूरत के हिसाब से चारों जोन में मशीनें बांट दी गई है। चेन मशीन और जेसीबी के द्वारा बड़े व मझले नालों की सफाई की जा रही है जबकि छोटे नालों की मैनुअल सफाई की जा रही है। इस दौरान जेडएसओ को लताड़ लगाई गई। मेयर ने कहा कि 20 दिन बाद ऐसे वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा होती रहेगी। इस दौरान नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि जो पार्षदों ने जो भी समस्याएं रखीं हैं। उनका तीन दिन में निस्तारण कर दिया जाएगा।