आगरा । बोर्ड एग्जाम के दूसरे दिन हाईस्कूल, फारसी, वहीं इंटरमीडिएट संगीत वादन का एग्जाम था, इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार कार्यालय से परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए निकले, इसके बाद वह जीआईसी स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे, वहां आने वाली कंप्लेन का संज्ञान लिया, इसके बाद अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट दी गई। कंट्रोल रूम पर कनेक्टिविटी चेक की गई, वहीं छुट-पुट तकनीकि खामियों को भी दुरुस्त कराया गया।

दो.बजे
जेडी लेते नजर आए मंडल की अपडेट
सहायक मंडलायुक्त डॉ। मुकेश अग्रवाल एग्जाम के दौरान मंडल से अपडेट लेते नजर आए, वहीं कार्यालय नेटवर्क सिस्टम के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। इस बीच कंप्लेन लेकर पहुंची टीचर्स की समस्या का निस्तारण कराया गया, वहीं मंडलस्तर के सभी अधिकारियों से कॉर्डिनेट कर अपडेट लेते रहे। इस बीच लखनऊ से आने वाली गूगल मीट में भी पार्टीसिपेट करते नजर आए। इस बीच निरीक्षण कर लौटे डीआईओएस मनोज कुमार से ने भी जिले की स्थिति की जानकारी दी।


बेखबर कर्मचारी, मोबाइल पर व्यस्त
कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर अधिकतर कर्मचारी अपने काम को निपटाने में लगे रहे, वहीं कुछ एक कर्मचारी मोबाइल फोन पर व्यक्त नजर आए, इस बीच उनके बीच कार्यालय में आने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी, मोबाइल में व्यस्त कर्मचारी, कार्यालय में आने जाने वाले लोगों से भी बेखबर नजर आए। कुछ देर पहले उनके पटल खाली थे, दूसरे कर्मचारियों से पूछने पर ही वो अलर्ट होकर अपने पटल पर बैठे, लेकिन इसके बाद भी वह सचेत नहीं हुए।

मोबाइल पर गेम खेल रहे कर्मचारी
शिक्षा भवन के एक और कार्यालय में कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलते देखे गए। इस बीच उनसे क ार्य के बारे में पूछा गया तो कोई जबाव नहीं दे सके। लेकिन मोबाइल फोन पर गेम जारी रखा। इस बीच दूसरे पटलों के कर्मचारी भी उनके पास आकर बात करते नजर आए।


मुख्य गेट पर की गई एंट्री
शिक्षा भवन में आने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों के अलावा समस्या लेकर आने वाले लोगों का भी नाम और मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा था। इस बीच सभी को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क के ही बात की जा रही थी।