ताज और किले पर कम हुए टूरिस्ट्स

- कोरोनावायरस अलर्ट के चलते कम हुए देशी-विदेशी टूरिस्ट्स

आगरा। कोरोनावायरस का असर आगरा के टूरिज्म पर दिखने लगा है। डब्लूएचओ द्वारा कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद भारत सरकार ने वीजा पर रोक लगा दी। अब बाहर से कोई भी विदेशी 15 अप्रैल तक भारत नहीं आ सकेगा। इसका असर अब ताजमहल सहित आगरा के अन्य मॉन्यूमेंट्स पर दिखने लगा है। ताजमहल और आगरा किला पर पहले रोजाना लगभग 30 से 40 हजार टूरिस्ट्स डेली आते थे। उनकी संख्या अब 10 से 15 हजार के बीच ही रह गई है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और कमी होगी।

भारत मौजूद विदेशी ही आ रहे आगरा

भारत सरकार द्वारा वीजा पर रोक 13 मार्च की रात से प्रभावी हो गई थी। अब भारत में कोई विदेशी नहीं आ पा रहा है। अब केवल जो विदेशी टूरिस्ट्स भारत में मौजूद हैं, वही ताजमहल व आगरा किला सहित अन्य मॉन्यूमेंट्स विजिट करने आ रहे हैं।

हो रही होटल बुकिंग कैंसल

कोरोनावायरस के अलर्ट के बाद होटलों में लगातार बुकिंग्स कैंसल हो रही हैं। होटल संचालको का कहना है कि पहले से ही लोग बुकिंग कैंसल करा रहे थे। लेकिन वीजा पर रोक की घोषणा के बाद तो सारी बुकिंग्स लगातार कैंसल हो रही हैं।

टूर एंड ट्रैवल्स की बुकिंग्स भी हो रही कैंसल

वीजा पर रोक के बाद लगातार टूर ऑपरेटर्स की भी बुकिंग्स कैंसल हो रही हैं। विदेशी टूरिस्ट्स जो मार्च-अप्रैल में इंडिया घूमने आने वाले थे। वे सब अपनी बुकिंग्स कैंसल करा रहे हैं।

नहीं आ रहे साउथ इंडियन टूरिस्ट्स

ताजमहल पर हमेशा पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित साउथ इंडियन टूरिस्ट्स बड़ी तादाद में नजर आते हैं। लेकिन कोरोनावायरस के डर से वे भी अब आगरा में ताजमहल सहित अन्य मॉन्यूमेंट्स को देखने नहीं आ रहे हैं। ताजमहल और आगरा किला इस वक्त वीरान नजर आ रहे हैं।

इंडियन विदेशी सार्क टोटल

01मार्च 18504 2675 399 18504

02मार्च 13936 2243 383 16562

03मार्च 16092 2101 189 18382

04मार्च 12120 2352 315 14787

05मार्च 11258 2660 248 14166

06मार्च -------वीकली ऑफ

07मार्च 13837 2930 371 17138

08मार्च 10887 1208 209 12304

09मार्च 12966 1968 198 15132

10मार्च 8784 1714 282 10780

11मार्च 12745 2277 178 15200

12मार्च 12683 3455 290 16428

13मार्च ----वीकली ऑफ--

14मार्च 13106 2091 116 15313

कोरोनावायरस की आहट के बाद से ही लोग बुकिंग कैंसल करा रहे थे। लेकिन वीजा पर रोक की घोषणा के बाद तो सारी बुकिंग्स लगातार कैंसल हो रही हैं। इस प्रकार की स्थिति पहली बार होने जा रही है।

-राकेश चौहान, प्रेसीडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

कोरोनावायरस का डर पूरी दुनियां में है। वीजा पर रोक के बाद विदेशी टूरिस्ट्स लगातार बुकिंग्स कैंसल हो रही हैं। विदेशी टूरिस्ट्स जो मार्च-अप्रैल में इंडिया घूमने आने वाले थे। वे सब अपनी बुकिंग्स कैंसल करा रहे हैं।

- राजीव सक्सेना, टोरंट ट्रैवल्स