आगरा. तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा छोटा परिवार की नीति अपनाने वालों के लिए कारगर साबित हो रहा है। परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में तिमाही इंजेक्शन अंतरा को लाभार्थियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आगरा में वर्ष 2021- 22 में 3689 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एक अप्रैल 2022 के बाद से सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रत्येक लाभार्थी महिला को 100 रुपये प्रति डोज देने का प्रावधान भी शुरू किया गया है। सीएमओ ने बताया कि इसे किसी भी स्वास्थ्य इकाई पर आसानी से लगवाया जा सकता है।
तीन माह में एक बार लेनी होती है
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। विनय कुमार ने बताया कि अंतरा की डोज प्रत्येक तीन माह में एक बार लेनी होती है। लाभार्थी स्वीटी ने बताया कि उनका एक बच्चा है अब वह दूसरे बच्चे के लिए अंतराल चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अंतरा इंजेक्शन लगवाना शुरू किया। अब तक वह तीन इंजेक्शन लगवा चुकी हैं। उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई है।