आगरा(ब्यूरो)। आगरा परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि इस योजना के तहत डाकघर की विभिन्न लघु बचत योजनाओं जैसे बचत बैंक, आवर्ती जमा (आरडी), सावधि जमा (टीडी), सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए), मासिक आय योजना (एमआईएस), लोक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ), एनएससी और केवीपी के खाताधारक डाकघर की ओर से जारी की गई वेबसाइट पर अपने खातों के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एसबी, सुकन्या व पीपीएफ खातों के मिनी स्टेटमेंट भी ऑनलाइन नि:शुल्क वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। मिनी स्टेटमेंट में अंतिम दस लेन-देन की पूरी जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
ऐसे चेक कर सकते हैं ई-पासबुक पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि ई-पासबुक की सुविधा के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट www.ippbonline.com पर दिए गए ई-पासबुक लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं यूआरएल https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin का प्रयोग कर सीधे ई-पासबुक की वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है। लिंक खुलने के बाद खाताधारक को दिए गए कॉलम में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद बचत योजना का चयन कर खाता संख्या दर्ज करनी होगी। इसके बाद दोबारा मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालना होगा। इसके बाद बैलेंस पूछताछ व मिनी स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करते ही विवरण उपलब्ध हो जाएगा। मिनी स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।
ऐसे चेक करें डिटेल्स
-ई-पासबुक की वेबसाइट पर जाएं।
-लिंक खुलने के बाद खाताधारक को दिए गए कॉलम में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
-कैप्चा दर्ज करें।
-लॉगिन करते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
-ओटीपी दर्ज करने के बाद बचत योजना का चयन कर खाता संख्या दर्ज करें।
-इसके बाद दोबारा मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालें।
-इसके बाद बैलेंस पूछताछ व मिनी स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करते ही विवरण उपलब्ध हो जाएगा।
-मिनी स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
डाकघर के खाताधारकों के लिए अब घर बैठे ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा शुरू हो गई है। ई-पासबुक के जरिए कहीं से भी बैलेंस चेक किया जा सकता है।
- धर्मेश गगनेजा, असिस्टेंट डायरेक्टर, पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस