आगरा(ब्यूरो)। ताज घूमने आने वाले पर्यटकों को अक्सर टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था। टिकट विंडो पर भीड़ अधिक मिलती थी। ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए जो क्यूआर कोड लगाए थे, वह स्मारक के परिसर और आसपास प्रोपर नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते जूझते थे। अब उन्हें इस तरह की परेशानी से दोचार नहीं होना पड़ेगा। एडीए की ओर से पर्यटकों की समस्या दूर करने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। अब जैसे ही शिल्पग्राम और पूर्वी गेट पार्किंग से टूरिस्ट्स गोल्फ कार्ट में बैठेंगे, उन्हें ऑनलाइन टिकट बुक करने की जानकारी दी जाएगी। ये जानकारी गोल्फ कार्ट ड्राइवर देंगे। इसके लिए ड्राइवर को क्यूआर कोड भी दिए गए हैं। जिसे स्कैन कर टिकट बुक की जा सकेगी।
लपके रहेंगे दूर
टिकट के लिए परेशान टूरिस्ट्स कई बार लपकों के शिकार हो जाते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद टूरिस्ट्स गोल्फ कार्ट में बैठकर ही टिकट हासिल कर सकेंगे। इसके बाद सीधे टर्न स्टाइल गेट पर पहुंचकर स्मारक में एंट्री कर सकेंगे। इससे जहां वह लपकों से दूर रहेंगे, वहीं उनकी विजिट भी सुरक्षित होगी।
यहां से गोल्फ कार्ट अवेलेबल
शिल्पग्राम
पूर्वी गेट पार्किंग
40 गोल्फ कार्ट मौजूदा समय में
30 हजार टूरिस्ट्स आते हैं रोज औसतन
पर्यटकों की सुविधा के लिए ये व्यवस्था शुरू की गई है। जिससे ताज आने वाले पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़े। गोल्फ कार्ट ड्राइवर को इस संबंध में ट्रेनिंग दी गई है।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए
अब पर्यटकों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गोल्फ कार्ट ड्राइवर के पास अवेलेबल क्यूआर कोड से वह टिकट बुक कर सकेंगे। टिक ट विंडो पर भी दबाव कम होगा।
राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद्, आगरा सर्कल, एएसआई