आगरा(ब्यूरो)। फतेहाबाद रोड पर एडीए की ओर से आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट को डेवलप किया गया है। जी-20 एंपॉवर इंसेप्शन मीटिंग के दौरान इस जगह का भव्य रूप से सौंदर्यीकरण किया गया। कई तरह की रंग बिरंगी छतरी से सेल्फी प्वॉइंट के रास्ते को सजाया गया है। अंब्रेला से छत तैयार की गई है। कल्चरल परफॉर्मेंस के लिए यहां ओपन थिएटर भी है। हाल ही में आए विदेशी मेहमानों ने भी इसको खूब सराहा। अभी वीकेंड पर यहां कल्चरल ईवेंट ऑर्गनाइज्ड होते हैं।
जल्द लागू होगी व्यवस्था
आई लव आगरा पर अब जायकों का भी स्वाद मिल सकेगा। यहां 10 से 15 फूड वैन या फूड ट्रक को अपनी दुकान सजाने की अनुमति दी जाएगी। जिससे यहां हर तरीके के लजीज जायकों का भी विजिटर्स स्वाद ले सकेंगे। इसके लिए एडीए की ओर से लाइसेंस प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अगले 15 से 20 दिनों में इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।
जरूरत पर हटाई जा सकेंगी
जिन फूड वैन या फूड ट्रक को अनुमति मिलेगी, वे आसानी से मोबिलिटी भी कर सकेंगे। इसके लिए जरूरत पडऩे पर इन्हें हटाया भी जा सकेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे फोटो
जी-20 एंपॉवर डेलीगेट्स की विजिट के दौरान आई लव आगरा की खूबसूरती देखते ही बनती थी। इस स्पॉट के ड्रोन से क्लिक किए गए फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। स्पॉट की भव्यता को देखते हुए बड़ी संख्या में शहरवासी भी इसे देखने पहुंच रहे हैं।
आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट पर अब जायकों का भी स्वाद मिलेगा। इसके लिए जल्द ही लाइसेंस प्रक्रिया शुरू होगी।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए