आगरा। परमानेंट डीएल का स्लॉट बढ़ जाने से लर्निंग लाइसेंस के आवेदनों में इजाफा हो गया है। फेसलेस आवेदनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बारे में आरआई उमेश कुमार ने बताया कि फेसलेस आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट प्रक्रिया पूरी न होने पर वे कैंसिल हो जाते हैं। मौजूदा समय में एक दिन में 75 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। वहीं फेसलेस में पर डे इनकी संख्या 30 है। वहीं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 150 पर-डे जारी किए जा रहे हैं।
लर्निंग का नहीं बढ़ा स्लॉट
एक ओर तो परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट बढ़ा दिया गया है। लेकिन लर्निंग डीएल के लिए स्लॉट में कोई इजाफा नहीं किया गया है। मौजूदा समय में लर्निंग का स्लॉट 78 है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं बनेंगे तो परमानेंट डीएम कहां से बनेंगे। वहीं दूसरी ओर आरटीओ में डीएल का रिन्यूवेशन, डीएल का स्मार्ट कार्ड में बदलना, डुप्लीकेट डीएल के लिए स्लॉट व्यवस्था कुछ टेक्नीकल खामी के चलते क्लोज है।
ये है ड्राइविंग लाइसेंस की अप्लाई करने का तरीका
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं।
द्धह्लह्लश्चह्य://श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ/ह्यड्डह्म्ड्डह्लद्धद्बह्यद्गह्म्1द्बष्द्ग इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- वेबसाइट ओपन होने के बाद स्टेट सलेक्शन करें।
- नया पेज खुलने पर लेफ्ट साइड में लर्निंग लाइसेंस बनवाने का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां क्लिक कर फॉर्म को पूरा भरें।
- फॉर्म भरने के बाद स्क्रीन पर एक नंबर दिखेगा। उसे सेव करें।
- इसके बाद अपने दस्तावेज इसमें अड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ आदि अपलोड करें।
- अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- लाइसेंस के होने वाले टेस्ट के लिए स्लॉब बुक करें।
- स्लॉट बुक करने के बाद आपको निर्धारित फीस का पेमेंट करना होगा।
- मोबाइल पर मैसेज आएगा उसे सेव कर लें।
- इसके बाद आरटीओ ऑफिस जाएं और टेस्ट दें।
- टेस्ट में पास होने पर 24 से 48 घंटे में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कर सकते हैं।
- वैसे इसकी वैधता 6 महीने तक होती है।
- 1 से 6 महीने के बीच इसको दुबारा अप्लाई किया जा सकता है।
आरटीओ ऑफिस में ये है व्यवस्था
- लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑफिस मेें 10 कंप्यूटर लॉक लगाए गए
- 396 आवेदन का हर रोज का स्लॉट निर्धारित किया गया।
-ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जांच प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर ही होती है, लेकिन प्रिंट होकर लखनऊ से आते हैं। अभी तक लोकल लेवल पर ही डीएल बनाए जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस पर एक नजर
पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए 30 रुपए देने होते थे,
- अब लर्निंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए फीस कर दी गई है।
-लर्निंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए में 150 रुपए लर्निंग लाइसेंस की फीस है 50 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की फीस है।
- ऐसे में यदि आप टेस्ट में फेल हो गए तो 300 रुपए अतिरिक्त फीस देनी होगी। पहले ये फीस 50 रुपए थे।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। इसके बाद भी आरटीओ ऑफिस जाकर लाइन में लगना पड़ता है। तो ऐसी व्यवस्था से क्या फायदा है। वहीं लर्निंग को स्लॉट नहीं बढ़ाया गया है।
- प्रजीत सिंह
अभी लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी तरह से जानकारी नहीं है। ऐसे में वे ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन को आरटीओ जाना पड़ता है। वहां घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है।
- धर्मेन्द्र सिंह
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कोविड काल में जो स्लॉट कम किया गया था। उसे अब बढ़ाकर 198 से 396 कर दिया गया है। इससे आवेदकों को सहूलियत होगी।
- अनिल कुमार, एआरटीओ प्रशासन