आगरा। जिले में 30886 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। जिले में नगर निगम में 11 नगर पालिका और नगर पंचायतों में कुल 46445 मकानों की डीपीआर सेंशन की गई है। जांच में 5,994 अपात्रों को भी लिस्टेड किया गया है। अब पात्रों की संख्या 40,451 रह गई है। इसमें से 39750 को प्रथम किश्त और 37435 को दूसरी किश्त मुहैया कराई गई है। 27्र504 को तीसरी किश्त दे दी गई है।
फैक्ट फिगर -40,451 जिले में कुल पात्र - 39750- प्रथम किश्त - 37 435 - द्वितीय किश्त - 27, 504 - तृतीय किश्त - 30868- मकान बनाए गए
नगर निगम की स्थिति पर एक नजर - 25,627 कुल चयनित पात्र - 25443 को प्रथम किश्त जारी की गई - 24,351 को द्वितीय किश्त जारी की गई। - 18, 296 को तृतीय किश्त जारी की गई। - 20,566 अभी तक मकान तैयार हुए
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK