ट्रैफिक पुलिस की संख्या में इजाफा
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने चार्ज लेने के बाद पुलिस लाइन प्रशांत मेमोरियल हॉल में प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बारे में जानकारी शेयर की। उन्होंने मेट्रो निर्माण के चलते शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने की कार्य योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जिससे तिराहे और चौराहे पर लगने वाले जाम और अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पब्लिक को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। वहीं स्थानीय पुलिस, होमगार्ड की भी मदद ली जाएगी।

संभाल चुके हैं एसएसपी की कमान
शासन ने तीन दिन पहले ही आगरा में पुलिस आयुक्त प्रणाली को मंजूरी दी थी। इसके बाद आगरा मेें नए पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी गई है। डॉ। प्रीतिंदर सिंह 2015 में आगरा के एसएसपी बने थे। डॉ। प्रीतिंदर सिंह को पहले पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ। प्रीतिंदर सिंह आगरा में पहले भी एसएसपी रह चुके हैं। ऐसे में क्राइम कंट्रोल करने और रूल्स फॉलो कराने के लेकर उन्होंने जन सहयोग की अपील की है।


ट्रिपल टी फॉर्मूला होगा अपडेट
पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज ग्रहण करने वाले डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने पटियाला गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीबीएस किया है। वह वर्ष 2004 बैच के आईपीएस हैं। वे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। एसएसपी रहने के दौरान उन्होंने आगरा में ट्रिपट टी फॉर्मूला लागू किया था। इसमें टूरिस्ट, टूरिज्म और ट्रैफिक पर जोर दिया था, उन्होंने बताया कि वर्तमान मेें ट्रिपल टी फार्मूले को अपडेट किया जाएगा।

महिला सुरक्षा पर जोर
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कोचिंग सेंटर्स और शैक्षिक संस्थानों के बाहर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

पर्यटक सुरक्षा पर प्राथमिकता
शहर में जाम का मुख्य कारण अवैध ऑटो स्टैंड हैं, उनको हटाकर स्थाई व्यवस्था पार्किंग की होगी। अवैध स्टैंड और ऑटो चालकों को अवेयर भी किया जाएगा। टूरिस्ट प्लेस होने के नाते देशी विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा देना प्राथमिकता रहेगा।

खनन पर प्रभावी कार्रवाई
खनन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मामले में कानून व्यवस्था पर लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खनन माफियाओं से सख्ती से निपटा जाएगा। इससे पहले पुराने रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे, जो खनन कार्य में लिप्त है। उनको लोकेट किया जाएगा।



आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा, शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने पर फोकस रहेगा, इसके लिए होमगार्ड, वालंटियर के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। मेट्रो के निर्माण से लगने वाले जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के संख्या बल में इजाफा किया जाएगा।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर आगरा