आगरा। छोटे बच्चों के बायोमेट्रिक्स में बदलाव होता रहता है। इसलिए पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड नहीं लिए जाते हैैं। पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेश गगनेजा ने बताया कि 0-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने में उनके माता या पिता में से किसी एक के हाथों और रेटिना की बायोमेट्रिक्स लिए जाते हैैं। उन्होंने बताया कि बच्चों का आधार बनवाने के लिए उनका बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

आधार अपडेट की भी सुविधा
धर्मेश गगनेजा ने बताया कि पोस्टमैन आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी कर रहे हैैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आप अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए कह सकते हैैं। वे आईपीपीबी किट के जरिए आधार कार्ड बना सकते हैैं।


ऐसे करता है काम
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैैंक योजना के तहत सीईएलसी योजना के तहत बनाए जा रहे आधार कार्ड को पोस्टमैन आईपीपीबी मोबाइल हैंडसेट में इंस्टॉल सीईएलसी एप के माध्यम से बच्चे की फोटो लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करेगा। पंजीकरण के बाद पोस्टमैन एनरोलमेंट आईडी उपलब्ध कराएगा। आधार बन जाने पर यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बच्चे का आधार कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है।


सीईएलसी योजना के तहत 0-5 साल तक के बच्चों का डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसे पोस्टमैन घर पर बना रहे हैैं और इसे केंद्र पर भी बनाया जा रहा है।
- धर्मेश गगनेजा, सहायक निदेशक, पीएमजी कार्यालय
----------------
0-5 साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में इसकी जरूरत
-बर्थ सर्टिफिकेट
- माता या पिता आधार कार्ड
- माता या पिता के बायोमैट्रिक्स